पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी आर्मी ने 30 घंटे बाद अपनी सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (FC) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत ट्रेन पर हमला करने वाले 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. वहीं, बीएलए ने दावा किया कि उसने 50 बंधकों को मार गिराया है.

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने बंदी बनाए गए सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला था.

पाक पीएम का आया फर्स्ट रिएक्शन
वहीं, पाक पीएम नवाज शरीफ की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात हुई है. उन्होंने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर बंदी बनाए गए सभी यात्रियों को छुड़ा लिया गया है. बीएलए विद्रोही का खात्मा कर दिया गया है. ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पाकिस्तान के शांति के संकल्प को नहीं हिला पाएंगी. मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. दर्जनों आतकंकियों को जहन्नुम भेजा जा चुका है.'

यह भी पढ़ें- Pakistan Train Hijack: बलोच आर्मी ने शहबाज सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, सामने रखीं ये शर्तें

आपको बता दें कि मंगलवार शाम बीएलए के दहशतगर्दों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने  इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan Train Hijack all hostages rescued from jaffar express 33 terrorists killed pmPM Shehbaz Sharif statement
Short Title
30 घंटे बाद सभी बंधकों को छुड़ाया, 33 विद्रोहियों को भेजा जहन्नुम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Caption

Pakistan Train Hijack

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने 30 घंटे बाद सभी बंधकों को छुड़ाया, PM शहबाज शरीफ बोले-33 विद्रोहियों को भेजा 'जहन्नुम'

Word Count
333
Author Type
Author