पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए जफर ट्रेन हाइजैकिंग के बाद दहशत का माहौल है. साथ ही सुरक्षा के संकट छाए हुए हैं. वहीं बलूचिस्तान में हुई इस हाईजैकिंग की घटना के बाद अब खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े फिदायिन हमलावरों ने आत्मघाती बम हमला किया है. पाक फौज की ओर से एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए 10 फिदायिन हमलावरों को मार गिराया है. ये घटना गुरुवार की है. पाक फौज ने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वज़ीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कॉर्प्स शिविर के पास हुए आत्मघाती बम हमले के बाद 10 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े होने का शक है. वहीं कई 

पाकिस्तान में खून की 'होली'!
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के मुताबिक दहशतगर्दों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया था. इनमें से एक आत्मघाती दहशतगर्द ने फ्रंटियर कॉर्प्स शिविर के पास एक वाहन में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. पाक मीडिया की कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में कई लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि आम लोगों की मौत को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री, मोहसिन नक़वी ने कहा कि 'राष्ट्र सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है ताकि देश से आतंकवाद को समाप्त किया जा सके.' ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में दहशतगर्दी से जुड़ी मौतों में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी देखी गई है. ये बढ़ोतरी 45% तक की हुई है.  साल 2023 में 748 मौतों के मुकाबले 2024 में बढ़कर ये 1,081 हो गई है. यह वैश्विक स्तर पर सबसे तेज बढ़ोतरियों में से एक है. इस वृद्धि की वजह से ये चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. 

पाकिस्तान में आतंकी हमलों में भारी बढ़ोतरी
2024 में TTP द्वारा किए गए हमलों की संख्या अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर थी, जबकि इस समूह द्वारा की गई मौतें 2011 के बाद से सबसे अधिक थीं. इस बीच, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रातों में जो कि पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं. TTP 2024 में पाकिस्तान में 96% से अधिक आतंकवादी हमलों और मौतों के लिए जिम्मेदार था. 6 मार्च को, नौ लोग मारे गए और 16 लोग जख्मी हो गए. जब दो विस्फोटकों से लदे वाहन उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू में मुख्य छावनी की सीमा दीवार से टकरा गए, जबकि सेना के जवानों ने कम से कम छह दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan suicide attack in Khyber Pakhtunkhwa days after train siege by bla 10 TTP terrorists killed
Short Title
पाकिस्तान में खून की होली! ट्रेन हाईजैक के बाद खैबर पख्तूनख्वा में फिदायीन हमला,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Army on Thursday claimed that it killed 10 militants
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में खून की होली! ट्रेन हाईजैक के बाद खैबर पख्तूनख्वा में फिदायीन हमला, 10 हमलावर ढेर

Word Count
428
Author Type
Author