पाकिस्तान (Pakistan) ने ग्वादर में गधों के लिए खास तौर पहला बूचड़खाना बनाया है. इसकी वजह है कि पाकिस्तान में पाई जाने वाली एक खास नस्ल के गधों की चीन में काफी डिमांड है. ग्वादर के बूचड़खाने में तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट चीन भेजे जाएंगे. इस बूचड़खाने में गधों का मांस, खाल और हड्डी तक निकालकर चीन भेजा जाएगा. बता दें कि बलूचिस्तान के स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का भारी विरोध किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खुले तौर पर उनके क्षेत्र की भौगोलिक और जैविक विविधता को नुकसान पहुंचाने वाला है.
क्यों है पाकिस्तान के गधों की मांग?
पाकिस्तान में करीब 59 लाख गधे हैं और इनकी ज्यादा आबादी बलूचिस्तान और आसपास के इलाके में है. चीन की भौगोलिक परिस्थिति की वजह से वहां पाकिस्तानी नस्ल वाले गधे नहीं होते हैं. चीन में पाकिस्तान से निर्यात होने वाले गधे के मांस की काफी खपत होती है. इसके अलावा, गधों की खाल और हड्डियों का इस्तेमाल भी दूसरी तरह की चीजों के निर्माण के लिए किया जाता है. ग्वादर में शुरू हुए बूचड़खाने का कॉन्ट्रैक्ट भी एक चीनी कंपनी को ही मिला है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच इसे लेकर करार हो चुका है.
यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना वहां से ज्यादा बोलेंगी तो भारत को ही..' बांग्लादेश के मंत्री की गीदड़भभकी
स्थानीय लोग कर रहे बूचड़खाने का विरोध
ग्वादर में गधों के लिए बूचड़खाने लगाने का विरोध बलूचिस्तान में हो रहा है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अब गधों का इस्तेमाल सामान ढोने के लिए नहीं किया जाता है. गाड़ियों की अधिकता की वजह से उनकी जरूरत नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गधों को मारकर उसका निर्यात करने के बजाय सीधे जानवरों का निर्यात कर दिया जाए. पाकिस्तान प्रशासन का कहना है कि जिंदा जानवरों का निर्यात करना संभव नहीं है और इसलिए बूचड़खाने को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: महिला वर्ग के स्पोर्ट्स में अब ट्रांसजेंडर्स की ‘नो एंट्री’, डोनाल्ड ट्रंप ने पास किया ये बड़ा आदेश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
China Pakistan Trade: China के अमीरों के बीच Pakistan के इस गधे का क्रेज, जानें क्या है यह पूरा मामला