पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की अब सारी हेकड़ी निकल चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर का असर पूरे पाकिस्तान पर नजर आ रहा है. कराची स्टॉक एक्सचेंज में मची तबाही के बाद गुरुवार को ट्रेडिंग रोकनी पड़ी है. अब खुद पीएम शहबाज शरीफ के सांसदों को भी अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है. पाकिस्तान की संसद में शहबाज की पार्टी के सांसद ताहिर इकबाल के रोते हुए अल्लाह से गुहार लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इकबाल ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए रोते-रोते कहते नजर आ रहे हैं कि अब अल्लाह ही हमारी हिफाजत कर सकता है. पाकिस्तान के सांसद के रोते हुए गुहार लगाना ही इस बात का प्रमाण है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पड़ोसी देश सकते में आ गया है. 

शहबाज शरीफ के सांसद के छलके आंसू, लगाई गुहार 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन सासंद ताहिर इकबाल संसद में अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए थे. इसी दौरान बोलते हुए उनके आंसू छलक गए और उन्होंने रोते-रोते कहा कि ये ऐसा मुल्क है जिसे अल्लाह पाक ने इज़ाद किया है और अल्लाह ही इसकी हिफ़ाज़त फरमाएंगे. ऐसा लग रहा है कि शायद सैन्य पृष्टभूमि से आने वाले इस सांसद को अब अपने देश की सरकार और सेना से उम्मीद नहीं रही है. सोशल मीडिया पर ताहिर इकबाल के रोते हुए स्पीच देने का वीडियो वायरल हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: PAK पर एयर स्ट्राइक के बाद तेज प्रताप यादव अलग ही तेवर में, कहा-'मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी, देश के लिए जान दे दूंगा'


ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ पाकिस्तान का टेरर मॉडल 

बता दें कि भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर मिट्टी में मिल गया है. जैश सरगना मसूद अजहर ने परिवार के 10 लोगों के मारे जान की पुष्टि की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि इस आतंकी हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तान में इस वक्त दहशत का माहौल है. भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील सीमावर्ती प्रदेशों पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें: PAK ने बीती रात भारत में कई जगह की हमले की कोशिश, इंडिया ने दिया करारा जवाब, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
pakistan shahbaz sharif mp tahir iqbal cried parliament after operation sindoor india strikes in pakistan viral video
Short Title
Operation Sindoor ने निकाली शहबाज शरीफ के सांसद की हेकड़ी, संसद में रोते हुए अल्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tahir iqbal Crying video
Caption

ताहिर इकबाल संसद में ही रोने लगे 

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor ने निकाली शहबाज शरीफ के सांसद की हेकड़ी, संसद में रोते हुए अल्लाह से गुहार लगाने का Video वायरल
 

Word Count
402
Author Type
Author