डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक (Pakistan Economic Crisis) स्थिति बेहद खराब है, पूरा मुल्क ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है. पाकिस्तान के पास आर्थिक सुधारों के लिए पैसे नहीं है और उसे एक मोटी रकम चुकानी भी है जो कि उसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय बॉन्ड की करीब 1अरब डॉलर की रकम चुकानी है. ऐसे में पाक का कहना है कि वह यह रकम तीन दिन पहले यानी 2 दिसंबर को ही चुका देगा.
दरअसल, पाकिस्तान के कर्ज की देनदारी को लेकर पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक समेत बहुपक्षीय और द्विपक्षीय सोर्सेज के माध्यम से अगले सप्ताह मंगलवार तक 500 मिलियन अमरीकी डॉलर की व्यवस्था की गई थी जिससे अब उनकी मुसीबतें कम हो सकती है. गवर्नर ने कहा कि नवंबर में 1.8 बिलियन अमरीकी डॉलर के भुगतान के बावजूद, विदेशी मुद्रा भंडार स्थिर था.
पंजाब पुलिस ने जारी किया आदेश, 72 घंटे में सोशल मीडिया से हटाएं बंदूक दिखाने वाला कंटेंट
आंकड़ों के मुताबिक 18 नवंबर को पाकिस्तान के करीब केंद्रीय बैंक के पास 7.8 अरब डॉलर थे, लेकिन यह एक महीने के आयात के लिए भी कम पड़ सकते हैं. पाक बैंक के गवर्नर अहमद ने उम्मीद जताई कि जून 2023 में वित्तीय वर्ष के अंत तक देश बेहतर स्थिति में होगा. भुगतान संतुलन से जुड़ी चिंताओं के कारण पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं बढ़ती महंगाई और टैक्स रेवेन्यू के विस्तार में कठिनाइयाँ भी चिंता बड़ा कारण माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान को चुकाना है 1 अरब डॉलर का कर्ज, जानिए कैसे करेगा इतने पैसे का जुगाड़