डीएनए हिंदीः पाकिस्तान (Pakistan) में मंहगाई सातवें आसमान पर है. रोजमर्रा की चीजों के बाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान पर जमकर निशाना साधा. महमूद खान को चेतावनी देते हुए शहबाज शऱीफ ने कहा कि अगर इस सीएम खान ने अगले 24 घंटे में मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को सस्ता आटा मुहैया नहीं कराया, तो वह अपने कपड़े बेचकर आटा उपलब्ध कराएंगे.
'कपड़े बेचकर लोगों को मुहैया कराऊंगा आटा'
पाकिस्तानी अखबार डॉन (Dawn) के मुताबिक, शरीफ ने कहा, 'मैं अपनी बात को दोहरा रहा हूं, मैं अपने कपड़े बेच दूंगा और लोगों को सस्ता गेहूं का आटा मुहैया कराउंगा.' शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी का तोहफा दिया है. पाकिस्तानी पीएम ने लोगों से कहा कि में घोषणा करता हूं कि अपनी पूरी जिंदगी इस देश के लिए कुर्बान कर दूंगा. उन्होंने कहा कि इस मुल्क को समृद्धि और विकास के रास्ते पर खड़ा करके ही दम लूंगा.
ये भी पढ़ेंः UN Report में खुली पाक की पोल, तालिबान के साथ मिलकर आंतकी कैंप चला रहा हाफिज सईद
शहबाज ने इमरान के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा करते हुए कहा कि हालांकि खान ने 50 लाख घर और एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह विफल रहे. उन्होंने कहा कि इमरान ने देश को आर्थिक संकट में धकेल दिया. बलूचिस्तान चुनावों को लेकर शरीफ ने कहा कि लोगों ने उन पर विश्वास किया. हमारे पक्ष में मतदान करने के लिए लोग बाहर आए. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि बलूचिस्तान के लोग मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ें. मुझे उम्मीद थी कि वोटिंग 30 से 35 फीसदी के बीच रहेगा, जो लोकतंत्र और कानून व्यवस्था में सुधार में लोगों का विश्वास है. रैली के दौरान शहबाज ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की खूब तारीफ की.
ये भी पढ़ें- Monalisa Painting पर लगा दिया केक, बूढ़ी महिला बनकर म्यूजियम पहुंचा था शख्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान हुआ कंगाल! PM शहबाज बोले- 24 घंटे में आटे की कीमत न घटी तो बेच दूंगा अपने कपड़े