पाकिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान लगातार हमलावरों के निशाने पर है. मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान पर पिछले 48 घंटे में 57 हमले हो चुके हैं. रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, वहीं 21 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस मामले में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 100 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ. इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कही ये बात
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख जताया है. बुगती ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, बलूचिस्तान की शांति के साथ खिलवाड़ करने वालों का दुखदायी अंत होगा. संदेह है कि प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने ये हमला किया. BLA ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया था.
ये भी पढ़ें-Donald Trump का बड़ा एक्शन, रातों-रात इस देश के 200 नागरिकों को भेजा अल सिल्वाडोर की बड़ी जेल में
बता दें कि बीएलए ने 14 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक कर ली थी. घंटों तक पाकिस्तान आर्मी और बलूच विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई और यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया. इस हमले को लेकर पाकिस्तान और बलूच विद्रोहियों ने अपने-अपने दावे किए. हालांकि, बलूचियों ने 31 लोगों को मार गिराने का दावा किया था, जिसमें 18 सैनिक शामिल थे. इसके साथ पाकिस्तानी सैनिकों ने 33 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan News: धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में 57 हमले, 100 जवानों को मारने का दावा