Pakistan Narcotics Control Ministry: पाकिस्तान एक लंबे समय से आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. दिनों दिन स्थिति बेहद ही विकराल होती जान रही है. सरकार के पास जानता के लिए योजना बनाने और उसे अमलीज़ामा पहनाने के लिए प्रयाप्त धनराशि नहीं है. हालात ऐसे हों गए हैं कि सरकार के पास अपनी मत्रालयों तक का खर्चा नहीं निकल पा रहा है. शहबाज़ शरीफ सरकार ने बुधवार यानी कल एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से पाकिस्तान के नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय को बंद करने का ऐलान किया गाया है.
आंतरिक मंत्रालय को सौंपी गई ये जिम्मेदारी
आपको बताते चलें कि सरकार का ये फैसला सही आकार पालिसी के अंतर्गत किया गया है. इस पालिसी का मोटिव सरकारी खर्चों में कटौती करना है. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एआरवाई की खबर के अनुसार सरकार के द्वारा इस फैसले को लेकर एक अधिसूचना निकाली गई हैं. इसके अंतर्गत एंटी-नारकोटिक्स मंत्रालय का कार्य आंतरिक मंत्रालय को सौंप दिया गया है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. जानकारों को चिंता है कि स्थिति ऐसी ही रही तो देश दिवालिया हो सकता है.
पहले भी हो चुकी 5 मंत्रालयों को समाप्त करने की घोषणा
आपको बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में भी पाकिस्तानी सरकार ने धनराशि की किल्लत की वजह से कई मंत्रालयों को बंद करने का निर्णय लिया था. ये निर्णय वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब की ओर से लिए गए थे. इसके तहत पांच मंत्रालयों का काम समाप्त करने की बात कही गई थी. इनमें कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, SAFRON, उद्योग और उत्पादन, आईटी और दूरसंचार, और स्वास्थ्य मंत्रालय का जिक्र था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shahbaj Sharif
Pakistan: आर्थिक तंगी से पाकिस्तान का बुरा हाल, सरकार ने बंद किया ये बड़ा मंत्रालय, जानें पूरी बात