पाकिस्तान में इस वक्त आम लोग गरीबी और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economic Crisis) इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. जनता के लिए रोजमर्रा की चीजें खरीदना मुश्किल हो रहा है. इन सबके बीच शहबाज शरीफ की सरकार ने चीन के साथ बड़ी डील की है. पाकिस्तान अब चीन से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 40 J-35 लड़ाकू विमान खरीद रहा है. सीमा पार से लगातार होने वाली आतंकी गतिविधियों को देखते हुए भारत इसे हल्के में नहीं ले सकता है. जानें क्या है यह डील और क्यों पाकिस्तान की सेना के लिए ये लड़ाकू विमान खास हैं.
क्या है J-35 लड़ाकू विमान?
पाकिस्तान और चीन के बीच एक और बड़ी डील हो गई है. शहबाज शरीफ की सरकार ने चीन से पांचवीं पीढ़ी के 40 स्टील्थ फाइटर J-35 खरीदने की मंजूरी दे दी है. चीन के लिए भी यह डील महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह अपने स्टील्थ फाइटर J-35 को पहली बार पाकिस्तान के साथ हुई इस डील के जरिए ही मार्केट में ला रहा है. J-35 फाइटर जेट की खासियत स्पीड के साथ ही इनकी अचूक मारक क्षमता भी है. इन 40 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान की वायु सेना में पुराने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों की जगह पर लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने की पूर्व PM शेख हसीना की वापसी की मांग, भारत सरकार को लिखा पत्र, उठाया यह बड़ा कदम
भारत के लिए कितना बड़ा खतरा?
चीन और पाकिस्तान के बीच हुई इस डील पर विदेशी मीडिया का कहना है कि इससे इन दोनों देशों के बीच करीबी बढ़ेगी. हालांकि, भारत के लिए यह कितना बड़ा खतरा साबित होगा, इसके लिए अभी फाइटर जेट का प्रदर्शन देखना होगा. इन 40 फाइटर जेट की डिलीवरी अगले दो सालों में होगी. चीनी जेट की क्षमता और ताकत असल में कितनी है, यह दुनिया के सामने आना बाकी है. अगर जेट हथियार, सेंसर सूट और कमांड, कंट्रोल, कम्प्यूटरस इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकोनैसेंस तकनीक (C4ISR) से लैस होंगे, तभी इनकी क्षमता मारक हो पाएगी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्हें Donald Trump ने AI पॉलिसी एडवाइजर किया नियुक्त
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कंगाल Pakistan ने की China से बड़ी डील, खरीदने वाला है 40 J-35 लड़ाकू विमान