डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को दोहरा झटका लगा है. एकतरफ शुक्रवार को  पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सत्ता से हटाने के लिए विदेशी साजिश रचे जाने वाली थ्योरी खारिज कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है. 

संविधान के आर्टिकल-6 के तहत जांच करेगी कमेटी

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान कr सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) ने मीडिया को बताया कि कमेटी यह जांच करेगी कि इमरान खान की तरफ से अपनी सरकार को हटाने के लिए विदेशी साजिश रचे जाने के झूठ से पाकिस्तानी संविधान के आर्टिकल-6 का उल्लंघन हुआ है या नहीं. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सभी शीर्ष नेताओं के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान सरकार ने कमेटी के गठन का फैसला सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान को झटका मिलने के तत्काल बाद लिया. 

यह थी साजिश की पूरी थ्योरी

इमरान खान को पाकिस्तानी संसद में विपक्षी दलों की तरफ से पेश अविश्वास प्रस्ताव के जरिये 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था, लेकिन उन्होंने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया था. इमरान ने अपनी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका की तरफ से साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने स्थानीय सहयोगियों की मदद से यह साजिश रची है. इमरान ने इसी आधार पर संसद को निर्णय को खारिज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

VIDEO: पाकिस्तान के साथ मिलकर दूसरा Quad बनाने के सपने देख रहा है चीन

सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के मामले में सुनाया निर्णय

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना विस्तृत निर्णय सुनाया. यह निर्णय पाकिस्तानी संसद के तत्कालीन डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी (Qasim Suri) की तरफ से 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर देने के फैसले से जुड़े केस में दिया गया. सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करते समय इसे विदेशी मदद से सरकार बदलने की कोशिश बताया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए सूरी के फैसले को अवैध घोषित किया था और प्रस्ताव पर वोटिंग का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद का आतंकी यासीन मलिक पर बड़ा खुलासा

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय में

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल (Umer Atta Bandial), जस्टिस मियांखैल (Justice Miankhel) और जस्टिस मांडोखैल (Justice Mandokhail) की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने अलग-अलग विचार दिए, लेकिन तीनों जज इस पर सहमत थे कि सूरी ने कानूनी नियमों का उल्लंघन किया है. अदालत ने कहा कि इमरान खान और उनके समर्थकों के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है. अन्य आरोपों को लेकर भी कोर्ट ने कहा कि सबूत पेश नहीं किए जा सके हैं.

उल्टा इमरान से ही पूछ लिया सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने उल्टा इमरान खान से ही सवाल पूछा कि जब उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने सत्ता में रहते हुए ही अपने खिलाफ चल रही साजिश की जांच क्यों नहीं कराई?

यह भी पढ़ें- Mumbai में पकड़ी गई 362 करोड़ रुपये की हेरोइन, जानिए क्या है इसका दुबई कनेक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan latest news supreme court rejects imran khan theory rejects claim of regime change conspiracy
Short Title
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पूर्व पीएम Imran Khan साजिश वाली थ्योरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Date updated
Date published
Home Title

पूर्व पीएम Imran Khan को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सरकार भी कराएगी देशद्रोह की जांच