Afghanistan: पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक से 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है और कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह हमला अफगानिस्तान की संप्रभुता पर चोट है. यह हमला बरमल पक्तिका इलाके में हुआ, जहां वजीरिस्तानी शरणार्थियों को निशाना बनाया गया.

तालिबान की प्रतिक्रिया
तालिबान ने पाकिस्तान के इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमले में कई बच्चे. महिलाएं और नागरिक मारे गए हैं. मलबे के नीचे से अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने कहा कि ये शरणार्थी पाकिस्तान से विस्थापित होकर अफगानिस्तान में शरण ले रहे थे.

पाकिस्तान की चुप्पी
इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह हमला सीमावर्ती इलाकों में तालिबान के ठिकानों पर किया गया था. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का दावा है कि यह ऑपरेशन उन आतंकियों के खिलाफ था जो पाकिस्तान में हमले कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-  बिहार में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव, पढ़ें पूरी कहानी


तालिबान-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है. तालिबान वजीरिस्तानी शरणार्थियों को सामान्य नागरिक मानता है, जबकि पाकिस्तान का दावा है कि इन शरणार्थियों में आतंकियों की मौजूदगी है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को संरक्षण दे रहा है. तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अपनी भूमि और नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pakistan killed 15 own citizens army had attacked Afghanistan Air Strike
Short Title
पाकिस्तान ने अपने ही 15 नागरिकों को मार दिया? फौज ने अफगानिस्तान पर किया था हमला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने अपने ही 15 नागरिकों को मार दिया? फौज ने अफगानिस्तान पर किया था हमला, तालिबान ने कहा- मुंहतोड़ जवाब देंगे

Word Count
319
Author Type
Author
SNIPS Summary
Pakistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है. अफगानिस्तान मंत्रालय  पाकिस्तान को चेतावनी दी है पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा