पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. इस ट्रेन में करीब 500 लोग सवार थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए ये दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया है. संगठन ने धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे. वहीं, पाकिस्तानी सेना ने 155 बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना ने लगभग 27 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
155 बंधकों को छुड़ाया
बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान आर्मी लगातार ऑपरेशन चला रही है. एक न्यूज ऐजेंसी के मुताबिक, पाक आर्मी ने अबतक 155 बंधकों को छुड़ा लिया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने 31 महिलाओं और 15 बच्चों समेत 155 यात्रियों को बाहर निकाल लिया है. इस ऑपरेशन में बीएलए के 27 लड़ाके भी मारे जाने की खबर मिली है. आर्मी बचे हुए यात्रियों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- ISI की नाक के नीचे से कैसे ट्रेन Hijack कर ले गया ZIRAB, पाकिस्तानी एजेंसी को क्यों नहीं लगी भनक?
क्या है आतंकियों की मांग
BLA ने ट्रेन हाईजैक करने के पीछे बड़ी वजह का खुलासा किया है. पहली और सबसे बड़ी मांग ये है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तान की किसी भी एजेंसी या सुरक्षा एजेंसी का कोई भी नुमाइंदे वहां नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही बलूचों का मानना है कि चीन के साथ CPEC प्रोजेक्ट चल रहे हैं और प्रोजेक्टों से उनके खनिजों का दोहन हो रहा है. इन प्रोजेक्ट्स की वजह से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं. इसके बाद से बलूच लोग इन प्रोजेक्ट के यहां से हटाने की लगातार कई सालों से मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये बलूचिस्तानियों का पाकिस्तान पर कोई पहला हमला नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Train Hijack Live: सेना का बड़ा दावा, हाईजैक ट्रेन से छुड़ाए गए 155 बंधक, 27 आतंकवादी ढेर