डीएनए हिंदी: Pakistan News- इस सदी की सबसे भयंकर बाढ़ के कारण पाकिस्तान के हालात बदहाल हैं. ऐसे में उसके सदाबहार दोस्तों चीन (China) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी ऐसे हालात में ज्यादा कर्ज मुहैया कराने की हामी नहीं भरी है. इन हालात में पाकिस्तान की इकोनॉमी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और वहां आवश्यक चीजों के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है और आम जनता भूखे मरने के कगार पर पहुंच गई है. ऐसे वक्त में एक बार फिर अमेरिका ने ही अपने इस 'पुराने साझीदार' को को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने का बीड़ा संभाला है. अमेरिका ने पाकिस्तान को पिछले साल आई बाढ़ से हुए नुकसान से उबरने के लिए 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.

पढ़ें- Covid 19: अमेरिका के बाद इस देश में मिला सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला वेरिएंट, जानें कितना है खतरनाक  

कमरतोड़ लेवल पर पहुंच चुकी है महंगाई

पाकिस्तान में महंगाई दर दिसंबर के दौरान 24.5% पर पहुंच गई थी. इसके चलते प्याज से लेकर गेहूं तक सभी के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के दाम करीब 464% तक बढ़ चुके हैं. चाय का एक कप पीना भी 64% महंगा हो चुका है. गेहूं के दाम 57% तक, जबकि आटे के दाम 41% तक बढ़ चुके हैं.

पढ़ें- Brazil की संसद और सुप्रीम कोर्ट में जबरन घुसे पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक, समझिए क्या है मामला 

नकदी संकट के बीच फंसा है पाकिस्तान

पहले आतंकी फंडिंग के कारण FATF की ग्रे लिस्ट के प्रतिबंधों से पाकिस्तान की इकोनॉमी ध्वस्त हो गई थी. इसके बाद बाकी बची कसर पिछले साल बाढ़ ने पूरी कर दी है. ऐसे में पाकिस्तान की इकोनॉमी भारी नकदी संकट से गुजर रही है. पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार भी निम्नतम स्तर पर पहुंचने से उसके सामने कर्ज की किस्तें चुकाने का भी संकट खड़ा हुआ है. इस संकट से उबरने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जहां चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग से मदद मांगी थी, वहीं नवनियुक्त पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं. अब तक ये दोनों देश ही संकट के मौके पर पाकिस्तान को कर्ज देकर उसकी गाड़ी आगे चलाने में मदद करते रहे हैं, लेकिन इस बार इन दोनों देशों ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. 

पढ़ें- कोर्ट से बच्चे की कस्टडी लेने के लिए पिता बना मां, जानिए क्या है अजीबोगरीब मामला

IMF ने भी नहीं दिया पूरा बेलआउट पैकेज

चीन और सऊदी अरब के अलावा IMF ने भी पाकिस्तान को ठेंगा दिखा दिया है. पाकिस्तान को IMF से बेलआउट पैकेज के तहत नवंबर में 1.1 अरब डॉलर मिलने थे, लेकिन यह रकम अब तक जारी नहीं की गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने जिनेवा में 1 जनवरी को आयोजित एक बैठक से इतर IMF के डेलीगेशन से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था, लेकिन अब तक कोई खास प्रोग्रेस इसमें नहीं हुई है.

पढ़ें- Covovax को बूस्टर के रूप में कब तक मिल जाएगी मंजूरी? सामने आया ये बड़ा अपडेट

अमेरिका USAID के जरिये करेगा पाकिस्तान की मदद

अमेरिका की डेवलपमेंट एजेंसी USAID की तरफ से पाकिस्तान को मदद दी जाएगी. USAID के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर इसोबेल कोलमैन ने सोमवार को बताया कि वॉशिंगटन ने 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का फैसला किया है. जिनेवा (Geneva) में चल रही एक अहम कॉन्फ्रेंस से इतर कोलमैन ने रिपोर्टर्स को बताया कि इस आर्थिक मदद से पाकिस्तान को बाढ़ से ध्वस्त हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा तैयार करने में मदद की जाएगी. साथ ही वहां आम जनता को रोटी मुहैया कराने में भी इससे मदद मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan inflation us helps pakistan with one million dollar funding setback from china Saudi Arabia
Short Title
चीन नहीं अमेरिका के भरोसे पाकिस्तान को मिलेगी रोटी? ये बड़ी मदद काटेगी संकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Food Crisis
Caption

Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट चरम स्तर पर है.

Date updated
Date published
Home Title

चीन नहीं अमेरिका के भरोसे पाकिस्तान को मिलेगी रोटी? ये बड़ी मदद काटेगी संकट