India Pakistan USA: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों अमेरिकी दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को एफ-35 फाइटर जेट देने की पेशकश की गई. इस डेवलपमेंट से पाकिस्तान बुरी तरह से खौफजदा हो गया है. उसकी पेशानी की लकीरें बढ़ गई हैं. अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग और सैन्य साझेदारी ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है. पाकिस्तान इस ऑफर से इतना बौखलया हुआ है कि इसे सउथ एशिया के अमन-चैन के खिलाफ बताया है.

'हमारी टेंशन बढ़ी है'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को एफ-35 देने की बात से पाकिस्तान सदमे में है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में कार्यरत एक स्पोक्सपर्सन की ओर से इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रया दी गई. उन्होंने मीडिया से कहा कि 'भारत के द्वारा एडवांस मिलिट्री टेक्नोलॉजी को खास प्लान के तहत हासिल करने से हमारी टेंशन बढ़ी है. हमें चिंता हो रही है. इस कदम से साउथ एशिया की शांति को खतरा हो सकता है'. उनकी ओर से आगे कहा गया कि हमारे सहयोगी देश को ये सोचना चाहिए की वो एकतरफा तरीके से साथ ना दें.

भारत और अमेरिका के बीच 10 सालों की रक्षा साझेदारी का ऐलान 
आपको बताते चलें कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत में 10 सालाों के लिए रक्षा साझेदारी का ऐलान किया गया था. साथ ही बड़े हथियारों का मिलकर प्रोडक्शन करने और सैन्य तकनीकों को साझा करने को लेकर भी ऐलान किया गया था. ट्रंप की ओर से इसी दरम्यान एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को लेकर भी बड़ा फैसला किया गया था. भारत के साथ सैन्य हार्डवेयर शेयर करने की भी बात कही गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan in fear after donald trump offers india f 35 fighter jet says raise tensions
Short Title
‘हमें टेंशन हो रही है’, ट्रंप के भारत को F-35 फाइटर जेट देने के ऑफर से घबराया पा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shehbaz Sharif
Date updated
Date published
Home Title

‘हमें टेंशन हो रही है’, ट्रंप के भारत को F-35 फाइटर जेट देने के ऑफर से घबराया पाकिस्तान

Word Count
314
Author Type
Author