डीएनए हिन्दी: पाकिस्तान (Pakistan) सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला शुरू करने पर विचार कर रही है. सरकार पिछले महीने इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन के दौरान उनपर देश पर 'हमले' की साजिश रचने का आरोप लगा सकती है. इसी के तहत सरकार इमरान खान पर देशद्रोह का मामला चलाए जाने पर विचार किया जा रहा है. 

पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की विशेष समिति की एक बैठक हुई. इस बैठक में इमरान खान और अन्य के खिलाफ उनके 'आजादी मार्च'के बाद देशद्रोह का अभियोग चलाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. गौरतलब है कि 'आजादी मार्च' के दौरान राजधानी इस्लामाबाद में कई स्थानों पर हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी.

पढ़ें- रैलियों के बाद अब इमरान खान की इस्लामाबाद घेरने की तैयारी 

पाकिस्तान सरकार पर समय से पहले चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से 25 मार्च को आजादी मार्च निकाला गया था. हालांकि, इमरान अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं रहे. लेकिन, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच राजधानी इस्लामाबाद और उसके आसपास कई जगहों पर झड़प हुई. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए सरकार इमरान खान और अन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई के विकल्पों पर अब सरकार विचार कर रही है.

Imran Khan

सरकार द्वारा संचालित ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ (APP) की एक खबर के मुताबिक, कमिटी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के मार्च और देश पर ‘हमला’ करने की साजिश के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें- Imran Khan ने किया था 'हत्या की साजिश' का वीडियो बनाने का दावा, अब चोरी हो गए दोनों मोबाइल

खबर में कहा गया है कि 'कैबिनेट कमिटी ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान और खैबर पख्तूनख्वा तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्रियों महमूद खान और खालिद खुर्शीद के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 124ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज करने पर विचार किया गया.' 

गृहमंत्री ने समिति से सबूतों के मद्देनजर इमरान खान के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की सिफारिश करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजधानी को बंधक बनाने के लिए साजिश रची गई थी और इमरान खान सरकार के खिलाफ अपने नफरत भरे भाषणों के जरिए वहां मौजूद लोगों को उकसा रहे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan government mulls initiating sedition case against Imran Khan
Short Title
Imran Khan Sedition Case: पाक में बढ़ सकती हैं इमरान की मुश्किलें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran Khan
Caption

इमरान खान

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में बढ़ सकती हैं इमरान की मुश्किलें, चल सकता है देशद्रोह का मामला