पहलगाम हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान बौखला गया है. ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी शुरू हो गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के इस कदम को कायराना बताते हुए कहा है कि भारत ने युद्ध जैसी हरकत की है और हमें इसका जवाब देने का अधिकार है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है. भारत के कदम से डरे हुए पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि देश में सिर्फ 5 जगहों पर हमले हुए हैं. जबकि भारतीय सेना ने कहा कि आतंकी आकाओं के 9 ठिकानों को तबाह किया गया है.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर', इंडियन आर्मी ने PoK में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

यूं सोशल मीडिया पर रोया रोना...

पाकिस्तानी पीएम ने रोना रोते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ' पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना बहुत ऊंची है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल दुश्मन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं. हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे.' शाहबाज शरीफ की बातों से उनका दर्द साफ झलक रहा है. 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गार्जियन को बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र से दागी गई मिसाइलों ने पाकिस्तान में कम से कम सात जगहों को निशाना बनाया जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दो जगहें भी शामिल हैं. आसिफ ने भी भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान सूरज निकलने से पहले भारतीय हमलों का बड़े पैमाने पर जवाब देगा.

यह भी पढ़ें- 'अब भारत के हक का पानी भारत के लिए' Pakistan का नाम लिए बिना ही PM Modi ने कही सीधी बात

पाकिस्तान के अंदर मिसाइल हमलों के तुरंत बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पुष्टि की कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत ने अपने बयान में पाकिस्तान पर यह हमला कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर हमले के मद्देनजर किया गया है जिसमें 26 भारतीयों की हत्या कर दी गई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
Pakistan got furious on India's Operation Sindoor know PM Shehbaz Sharif threat to Indian Armed Forces
Short Title
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बौखलाया पाकिस्तान, गीदड़भभकी देकर PM शाहबाज शरीफ बोले..
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor Pakistan PM Reaction
Caption

Operation Sindoor Pakistan PM Reaction

Date updated
Date published
Home Title

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बौखलाया पाकिस्तान, गीदड़भभकी देकर PM शाहबाज शरीफ बोले..

Word Count
365
Author Type
Author