डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग दफ्तर के बाहर हिंसक प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने वाली जमानत दे दी. इस दौरान अदालत परिसर के अंदर नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जहां अपने नेता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए इमरान खान के सैकड़ों समर्थक उमड़ पड़े थे. पिछले साल प्रतिबंधित फंडिंग मामले में इमरान को निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.

जस्टिस तारिक सलीम शेख ने मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण संबंधी इमरान की जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए उन्हें अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि जस्टिस अली बकर नजाफी की अध्यक्षता में हाईकोर्ट की दो सदस्यी पीठ ने इमरान खान को तीन मार्च तक के लिए गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने संबंधी जमानत दे दी. अधिकारी ने कहा, ‘ इमरान अदालत में पेश हुए और बताया कि वह पिछले हफ्ते ही पेश होना चाहते थे, लेकिन डॉक्यरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी क्योंकि उनके पैर के घाव भरने में दो हफ्ते से अधिक समय लग सकते हैं.

इमरान ने कहा कि अदालतों के लिए उनके मन में सदा ही सम्मान की भावना रही है. उनकी पार्टी के नाम में भी ‘इंसाफ’ शब्द शामिल है. अदालत ने इमरान को तीन मार्च तक के गिरफ्तारी से संरक्षण देने वाली जमानत दे दी और पुलिस एवं किसी अन्य एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने से रोक दिया है. जमानत नामंजूर होने की स्थिति में संघीय गठबंधन सरकार के निर्देश पर पूर्व पीएम को गिरफ्तार करने के लिए अदालत परिसर में संघीय जांच एजेंसी और पुलिस की एक टीम मौजूद थी.

ये भी पढ़ें- दुनिया AI की तरफ बढ़ रही पाकिस्तान IMF से मांग रहा भीख, अपने ही देश में पड़ रही शहबाज शरीफ को फटकार  

काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे इमरान 
पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान हुए हमले में उनके पैर में गोली लगने के बाद अदालत में वह पहली बार पेश हुए. टेलीविजन फुटेज में देखा जा सकता है कि अदालत की ओर बढ़ रहे इमरान के काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं. हजारों की संख्या में उनके समर्थक वाहनों के दोनों ओर खड़े थे और इमरान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. अदालत परिसर में पहुंचने के बावजूद इमरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण तय समय सीमा के अंदर अदालत कक्ष में नहीं पहुंच सके. 

नीले रंग की सलवार कमीज पहने इमरान खान अपने वाहन से स्थानीय समानुसार शाम 7.15 बजे उतरे और कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत कक्ष में पहुंचे. अदालत ने उन्हें शाम पांच बजे तक उपस्थित होने का निर्देश दिया था. हजारों की संख्या में लोग उच्च न्यायालय के बाहर एकत्र थे. उच्च न्यायालय के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इस्लामाबाद स्थित एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले हफ्ते मामले में उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan former PM Imran Khan gets bail from Lahore High Court
Short Title
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी रात, हाईकोर्ट से मिली जमानत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Imran khan
Caption

Imran khan

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, EC प्रोटेस्ट मामले में नहीं जाएंगे जेल