पहलगाम अटैक (Pahalgam Terror Attack) के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान एक तरफ भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है और दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शांति की वकालत करता भी नजर आ रहा है. पाकिस्तान का दोहरा रवैया इससे समझा जा सकता है कि भारत के काउंटर अटैक की आशंका से बौखलाकर पिछले 3 दिनों में दो मिसाइल परीक्षण किया है. सोमवार को  पाकिस्तान ने 120 किमी रेंज वाली फतह मिसाइल का टेस्ट कर अपनी धौंस दिखाने की कोशिश की है. हालांकि, भारत की 150 किमी रेंज वाली मिसाइल के सामने इसकी ताकत और मारक क्षमता फिसड्डी ही है. यह भारत की सबसे कमजोर रेंज वाली मिसाइल से भी काफी कम क्षमता वाली मिसाइल है.

भारत के सामने फुस्स है पाकिस्तान की फतह मिसाइल 

पाकिस्तान ने भले ही दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से यह मिसाइल टेस्ट किया हो, लेकिन फतह मिसाइल भारत के सबसे कमजोर मिसाइल से भी फिसड्डी है. 120 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइल फतह किसी भी तरीके से भारत का सामना करने लायक नहीं है. भारत की सबसे कम रेंज वाली सतह से सतह पर हमला करने वाली मिसाइल 150 किमी. रेंज वाली है. पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मिसाइल टेस्टिंग का उद्देश्य सैनिकों की ऑपरेशनल तत्परता का परीक्षण करना था. साथ ही, हम नेविगेशन सिस्टम और तकनीकी पहलुओं का भी परीक्षण करना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत रोक रहा पाकिस्तान का पानी, क्या सिंधु जल संधि को लेकर हमारे 'दुश्मन' पर है कोई विकल्प?


सीजफायर उल्लंघन के साथ पाकिस्तान कर रहा शक्ति प्रदर्शन 

पहलगाम हमले के बाद से भारत के सख्त रुख को देख पाकिस्तान की सरकार और हुकूमत तिलमिलाई हुई है. पिछले 10 दिनों में पाकिस्तान की सेना ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने अब्दाली वेपन सिस्टम का टेस्ट किया था.  450 किलोमीटर रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर पाकिस्तान ने शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की थी. हालांकि, पड़ोसी देश के ये सारे कदम उनकी बौखलाहट को ही बयान कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: वक्फ कानून पर 15 मई तक टली सुनवाई, अब नए CJI गवई सुनाएंगे फैसला, जानें सरकार और विपक्ष ने क्या रखीं दलीलें


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

 

Url Title
pakistan fatah series missile test 2025 ahead of india s strong counter attack reaction ind pak conflict
Short Title
Pahalgam Attack के बाद पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का सता रहा डर, फतह मिसाइल टेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan fatah missile test
Caption

पाकिस्तान ने किया फतह मिसाइल टेस्ट

Date updated
Date published
Home Title

Pahalgam Attack के बाद पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का सता रहा डर, फतह मिसाइल टेस्ट कर धौंस दिखाने की कर रहा जुर्रत
 

Word Count
400
Author Type
Author