डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल जा सकते हैं. राणा सनाउल्लाह के मुताबिक, इमरान खान को 2 जून को तीन हफ़्तों की ट्रांजिट जमानत मिली थी, इस जमानत की समयसीमा खत्म होने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है. इमरान खान इन दिनों पाकिस्तान में लंबे-लंबे मार्च निकाल रहे हैं.
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का इस्लामाबाद के लिए दूसरा मार्च शुरू होने से पहले ही 2 जून को पूर्व प्रधानमंत्री को जमानत दी गई. पेशावर हाई कोर्ट ने 50,000 पाकिस्तानी रुपयों का सुरक्षा बॉन्ड भरवाने के बाद इमरान खान को यह राहत दी.
यह भी पढ़ें- Nupur Sharma के बयान पर बुरा फंसा भारत, तीन देशों ने भारतीय राजदूतों को भेजा समन
'घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी करेंगे इमरान को गिरफ्तार'
मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, 'इमरान खान के खिलाफ दंगा, देशद्रोह, अराजकता और आर्म्स ऐक्ट जैसे मामलों में दो दर्जन से ज़्यादा केस दर्ज हैं.' उन्होंने कहा कि इमरान खान के घर के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारी, जमानत का समय खत्म होते ही इमरान खान को गिरफ्तार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस का दावा- यूक्रेन को दान में मिले थे टैंक, हमने हमले करके तबाह कर दिए
राणा ने आगे कहा, 'लोकतांत्रिक समाज में कोई ऐसा शख्स किसी राजनीतिक पार्टी का मुखिया कैसे बन सकता है जो लोगों को उकसाता है और नैतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को पूरी तरह खो चुका है. इसके अलावा, यह शख्स अपने विरोधियों को गद्दार बताता है.' राणा सनाउल्लाह ने इमरान के मार्च के बारे में कहा कि हम इस्लामाबाद में उनका स्वागत करते हैं और कानून के मुताबिक, उन्हें सुरक्षा भी दी जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Imran Khan की होगी गिरफ्तारी? पाकिस्तान के मंत्री ने बताया कब जेल जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री