डीएनए हिंदी: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों कंगाली के बुरे दौर से गुजर रहा है. महंगाई की मार से जनता भी त्राहिमाम करती दिख रही है. आटा जहां 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं अब कुकड़ू कु यानी मुर्गा भी आम लोगों की पकड़ से दूर हो गया है. पाकिस्तान में चिकन की कीमत 700 से 800 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर समेत अन्य शहरों में चिकन के दाम आसमान छू रहे हैं. 

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक राशन के कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन अब मांस के दाम भी बढ़ गए हैं. ब्रॉयलर चिकन में 150-210 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब चिकन मांस की कीमत 700-780 पाकिस्‍तानी रुपये में प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा, जो पहले 620-650 प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं मौलाना तारिक जमील, जिनके बेटे की गोली लगने से हुई मौत  

मीट के दामों ने तोड़ी कमर
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना हड्डी के मीट की कीमत 1,000 से 1100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव तक पहुंच गए हैं. जिंदा मुर्गा 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चिकन की कीमतों में बढ़ोतरी कई पोल्ट्री व्यवसायों के बंद होने के कारण हुई है. वहीं जो बीफ 700 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा था वह अब 900-1000 पाकिस्तानी रुपये हो गया है. मटन 1,400 रुपये से बढ़कर 1600 से 1800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में खाने पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार को खुदरा कीमतों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा है. कराची में चिकन की कीमतों को लेकर अधिसूचना जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि कोई भी दुकानदार चिकन मांस 502 रुपये से महंगा नहीं बेचेगा. वहीं, पोल्ट्री फॉर्म के लिए चिकन की कीमत पीकेआर 310 प्रति किलोग्राम होगी. थोक मूल्य 318 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है.

आटा, फलों की कीमत छू रहे आसामान
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में खुले बाजार में  20 किलोग्राम आटा बैग  2850-3050 PKR रुपये में बेचा जा रहा है. दाल की कीमत बढ़कर प्रति किलो 335 पीकआर हो गई है.फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. संतरा प्रति दर्जन 440 रुपये, केला 300 रुपये प्रति दर्जन, अनार 400 और ईरानी सेब 340 पीकेआर प्रति किलो बिक रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pakistan economic crisis high inflation meat rates increased chicken is being sold at 700- 800 pkr per kg
Short Title
'कंगाली में आटा गीला', अब पाकिस्तानी आवाम के हाथ से 'कुकड़ू कु' भी फरार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan chicken rate increase
Caption

pakistan chicken rate increase

Date updated
Date published
Home Title

'कंगाली में आटा गीला' अब पाकिस्तानी अवाम के हाथ से 'कुकड़ू कु' भी फरार

Word Count
436