डीएनए हिंदी: Pakistan News- पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों को जिंदगी जीने के लिए नए-नए जुगाड़ खोजने पर मजबूर कर दिया है. इनमें से कुछ जुगाड़ इतने खतरनाक और मजाकिया हैं कि एकतरफ इन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी तो दूसरी तरफ आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा ही एक जुगाड़ पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम राज्य खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में भी आजकल बेहद पॉपुलर हो रहा है. यह जुगाड़ है पूरा LPG सिलेंडर खरीदने की जगह प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैलियों में थोड़ी सी गैस भरवाकर उससे खाना बनाने का चूल्हा जला लेना. गैस पाइपलाइन नेटवर्क का कनेक्शन रखने वालों ने इसे इतना बड़ा धंधा बना लिया है कि पुलिस को बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां करनी पड़ रही हैं. पाकिस्तान के इस अनूठे जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें- Corona Outbreak: चीन से इटली का वही पुराना पैटर्न, जानें क्यों एक बार फिर दुनिया पर लगेगा ताला

थैली में गैस भरकर उस पर लगा दी जाती है नॉजेल

Dw.com की रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ी दुकानों में प्लास्टिक की थोड़ी मजबूत थैलियों में एक कंप्रेशर की मदद से 2 किलोग्राम, 3 किलोग्राम के हिसाब से LPG भर दी जाती है. इसके बाद इन थैलियों के मुंह पर नॉजेल और वॉल्व को टाइट करके लगा दिया जाता है. 3 से 4 किलोग्राम गैस की थैली भरने में एक घंटे का समय लगता है. ये थैलियां जरूरतमंद लोगों को बेच दी जाती हैं, जो अपनी रसोइयों में एक छोटे से इलेक्ट्रिक सक्शन पंप की मदद से इन थैलियों को गैस सिलेंडर की तरह यूज करते हैं. हालांकि यह अवैध है और इसके बम की तरह फटने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद सस्ता होने के कारण लोग इस तरीके का जमकर यूज कर रहे हैं.

पढ़ें- इमरान खान के बेटे सुलेमान पर मरती है दुबई की राजकुमारी, क्या वाकई में कर दिया है शादी के लिए प्रपोज?

Paksitan Plastic Bags LPG

पेशावर में सबसे ज्यादा हो रहा धंधा

प्लास्टिक की थैलियों में गैस भरकर बेचने का धंधा सबसे ज्यादा पेशावर (Peshawar) इलाके में मशहूर है. सिलेंडर की महंगी कीमत के कारण व्यापारियों से लेकर घरों तक में ये थैलियां ही यूज की जा रही हैं. हालांकि यहां पुलिस और ऑयल एंड गैस रेगुलेटर अथॉरिटी (OGRA) ने मिलकर सख्त अभियान चलाया है. इसी महीने थैलियों में गैस भरने का काम करने वाले 16 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. इसके बावजूद इन थैलियों के धंधे को नहीं रोक पाए हैं.

पढ़ें- Rishabh Pant से Cyrus Mistry तक, साल 2022 के टॉप-4 हाईप्रोफाइल कार हादसे

क्यों पड़ रही है इसकी जरूरत

दरअसल पाकिस्तान में ऊर्जा का बेहद सस्ता सोर्स होने के कारण LPG गैस सिलेंडरों का उपयोग खाना बनाने से लेकर अन्य कामों तक में बड़े पैमाने पर होता है. अब नेचुरल गैस की किल्लत हो रही है. इसलिए सिलेंडरों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पेशावर के एक व्यापारी नजीबुल्लाह खान के मुताबिक, मुझे कभी-कभी कार्बन स्टील के काम के लिए गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर करीब 10,000 पाकिस्तानी रुपये में मिलता है, जिसे खरीदना हर किसी के बस में नहीं है.

Paksitan Plastic Bags LPG

बता दें कि पाकिस्तान में LPG कीमतों में ताजा बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 11.8 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 2,548 रुपये और 45.4 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 9,804 रुपये में मिल रहा है. इससे पहले नवबंर में 11.4 किलोग्राम का सिलेंडर 2,409 रुपये, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 9,269 रुपये का था.

पढ़ें- IAS अतहर आमिर खान की पत्नी महरीन काजी ने शेयर की इंस्टा स्टोरी, देखने के लिए टूट पड़े फैंस

500 से 900 रुपये में मिल रही थैली में गैस

सिलेंडरों के महंगे दाम के उलट प्लास्टिक थैली में गैस 500 से 900 रुपये तक में मिल रही है. ये दाम थैली के साइज के ऊपर निर्भर हैं. इसे भरने वाला कंप्रेशर 1,500 से 2,000 रुपये में उपलब्ध है. कीमतों के इसी अंतर के कारण लोग जान हथेली पर रखकर भी इनका उपयोग कर रहे हैं.

पढ़ें- Rishabh Pant Accident: आखिर किस वजह से गाड़ी में लग जाती है आग?

खूब हो रहे हैं इसके चलते हादसे

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बर्न केयर सेंटर में इन थैलियों के ब्लास्ट में घायल 8 मरीज रोजाना पहुंचते हैं. सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुरतुलैन ने मीडिया से कहा है कि यह आंकड़ा किसी भी दिन बहुत बड़ा हो सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistan Crisis why people putting life risk by illegal sale of lpg in plastic bags watch viral pakistan Video
Short Title
प्लास्टिक थैली में LPG गैस खरीदने को मजबूर हैं पाकिस्तानी, ऐसी तंगी का वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Plastic bag LPG
Caption

Pakistan में प्लास्टिक थैली में LPG गैस ऐसे भरकर ले जाते हैं लोग. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

प्लास्टिक थैली में LPG गैस खरीदने को मजबूर हैं पाकिस्तानी, पैसे की ऐसी तंगी का वीडियो वायरल