डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का बाजौर जिला रविवार देर शाम आत्मघाती विस्फोट (Pakistan Bomb Blast) से दहल उठा. इस धमाके में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हैं. यह धमाका उस वक्त हुआ जब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) का सम्मेलन हो रहा था. इस विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जेयूआई-एफ के नेता जिंदाबाद के नारे लगा रहे होते हैं तभी अचानक ब्लास्ट हो जाता है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह सम्मेलन जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल ने बुलाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर जेयूआई-एफ नेता मौलाना अब्दुल रशीद भाषण दे रहे थे. उनके भाषण के बीच में लोग मौलाना अब्दुल रशीद साहब जिंदाबाद....जिंदाबाद का नारा लगाने लगते हैं. तभी एकदम ब्लास्ट होता है. धमाका होते ही पूरा महौल बदल जाता है. हर तरफ धुंध का गुबार छा जाता है. कुछ नहीं दिखाई देता. लोगों में चीख-पुकार मच जाती है और इधर-उधर भागने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- बम धमाके से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, 39 की मौत, 120 लोग घायल
JUI-F के एक प्रमुख नेता की भी मौत
धमाके बाद बाद जब धुंध छटती है तो इधर-उधर लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े नजर आते हैं. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच जाता है. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. इस ब्लास्ट में JUI-F के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी मौत हो गई है.
Bajaur blast footage...
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 30, 2023
It's a failure of security#Bajaur #blast #Pakistan@suddafchaudry pic.twitter.com/I7awaaMwT2
जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और स्थानीय सरकार से हमले की जांच की मांग की है. रहमान ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही कार्यकर्ताओं से घायलों की मदद के लिए अस्पतालों में पहुंचने और ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pakistan Blast: जिंदाबाद-जिंदाबाद के लग रहे थे नारे, तभी अचानक हुआ धमाका, देखें VIDEO