पाकिस्तान का उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गुरुवार धमाके (Pakistan Bomb Blast) से दहल गया. विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई. जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. कई लोगों को घायल होने की खबर है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के टप्पी दावर इलाके में हुआ, जिसमें 2 बच्चों सहित सात लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों और शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन
मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिए हैं. गंदापुर ने विस्फोट के अन्य मामलों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाका, 7 लोगों की मौत, कई घायल