पाकिस्तान की सेना में एक बार फिर बगावती सुर उठने लगे हैं. जूनियर अफसरों ने सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आर्मी चीफ से इस्तीफा मांगा है. जूनियर अफसरों ने दो टूक कहा है कि या तो वो इस्तीफा दें, वरना नतीजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर अधिकारियों ने चिट्ठी लिखकर मुनीर से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने इतना तक कह दिया कि तुम्हारा समय अब खत्म हुआ.
यह चिट्ठी पाकिस्तान आर्मी के कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवानों ने लिखी है. जिसमें उन्होंने असीम मुनीर पर आरोप लगाया कि आपके नेतृत्व में सेना का उत्पीड़न हुआ है. आपने व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए सेना का इस्तेमाल किया था. आपके (असीम मुनीर) नेतृत्व में सेना 1971 के उस दौर में चली गई, जहां देश को हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश बना था.
जूनियर अधिकारियों ने असीम मुनीर ने सेना की प्रतिष्ठा को नष्ट करने का भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं चिट्ठी में आर्मी चीफ पर राजनीतिक असहमति को दबाने, पत्रकारों को चुप कराने और लोकतांत्रिक ताकतों को कुचलने की बात कही गई.
पाक आर्मी चीफ के खिलाफ अमेरिकी संसद में विधेयक
बता दें कि हाल ही में अमेरिका की संसद में भी पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ एक विधेयक पेश किया गया था. इस विधेयक में मुनीर पर राजनीतिक विरोधियों का दमन करने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाने की बात कही गई. इस विधेयक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएम इमरान खान को भी जेल से रिहा करने की मांग की गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asim Munir
'तुम्हारा टाइम खत्म, इस्तीफा दो...', पाकिस्तानी सेना में बड़ी बगावत, आर्मी चीफ असीम मुनीर के खिलाफ विद्रोह