पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक (Pakistan Train Hijack) की घटना के सदमे से अब तक लोग उबर नहीं पाए हैं. इस बीच रविवार को बलूचिस्तान (Balochistan ) में सेना के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए ने दावा किया है कि इस हमले में सेना के 90 जवान मारे गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला नोशकी में हुआ है. आरसीडी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया गया है. सिलसिलेवार कई धमाकों के साथ भारी गोलीबारी होने की भी खबर है. सेना (Pakistan Army) के काफिले पर हमले के बाद अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है.
BLA ने किया 90 जवानों को मारने का दावा
पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी बीएलए (BLA) ने ली है. बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा, 'हमारी फिदायीन ईकाई मजीद ब्रिगेड ने बलूचिस्तान के नोशकी में आरसीडी हाईवे पर इस हमले को अंजाम दिया है. आरसीडी हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को हमने निशाना बनाया है. इस काफिले में सेना की 8 बसें शामिल थीं. इनमें से एक बस पूरी तरह से खराब हो गई है.' बीएलए ने इस हमले में 90 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा किया है. बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना और पुलिसकर्मियों पर इससे पहले भी कई बार हमले किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump का यमन पर ताबड़तोड़ एक्शन, हूती विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक, अब तक 19 की मौत
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान के नोशाक इलाके में बसों पर हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल है. हमला रविवार की सुबह किया गया है. इस हमले के बाद हाईवे से पाकिस्तानी सेना के जवानों को ऐंबुलेंस से ले जाते देखा गया है. आसपास के अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है. रमजान के महीने में पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद सेना के काफिले पर हमले की घटना ने आम लोगों को दहशत से भर दिया है.
यह भी पढ़ें: मारा गया लश्कर आतंकी अबू कताल, कश्मीर में करवाया था बड़ा हमला, बम से उड़ा दी थी तीर्थयात्रियों से भरी बस
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BLA ने पाकिस्तान की आर्मी बसों पर किया हमला
ट्रेन हाईजैक के बाद आर्मी बसों पर फिदायीन हमले से दहला पाकिस्तान, BLA ने 90 जवानों को मारने का किया दावा