Taliban-Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afganistan-Pakistan) के बीच सरहद पर एक बार फिर से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. तोरखम बॉर्डर (Torkham Border) पर पाक फौज और तालिबान के लड़ाकों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है. दोनों तरफ जमकर फायरिंग की गई है. इस झड़प की स्थिति में दोनों तरफ से कई लोग जख्मी हुए हैं. तोरखम बॉर्डर पर जारी झड़प के बाद खोस्त में भी तालिबान की ओर से लड़ाकों की संख्या बढ़ा दी गई है. मीडिया की खबरों के अनुसार खोस्त में 1500 तालिबानी लड़ाके बढ़ा दिए गए हैं. खोस्त की बात करें तो ये अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरहद पर मौजूद अफगानी प्रांत है. वहीं तोरखम बॉर्डर की बात करें तो ये अफ़गानिस्तान के नांगरहार प्रांत को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत से जोड़ता है. यह दोनों देशों के बीच प्रवेशके लिए ये सबसे बड़ा वय्पारिक रूट है.

2024 के दिसंबर में भी हुई थी झड़प
कुछ महीने पहले भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे. 2024 के दिसंबर में भी ऐसे हालात उत्पन्न हो गए थे. उस समय खोस्त प्रांत से लगे सीमाई इलाके में बड़े स्तर पर झड़प देखने को मिली थी. इसकी शुरुआत पाकिस्तान में सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लोगों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से हवाई हमले से हुई थी. उसके जबाव में तालिबान ने इस एक्शन को अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताते हुए पाकिस्तान की सीमा में जाकर अटैक किया था. इस अटैक में पाक फौज के 19 से अधिक जवान मारे गए थे. डंड ए पतन क्षेत्र में पाक फौज की ओर से हुए हमले अफगानी नागरिकों की मौत हो गई थी. इस बार तोरखम बॉर्डर पर हो रहे मौजूदा झड़प के बात खोस्त क्षेत्र में भी भिड़ंत की आशंका बताई जा रही है. यही वजह है कि तालिबान अपने लड़ाकों को वहां भेज रहा है.

खोस्त बॉर्डर पर भेजे गई तालिबानी लड़ाके
खोस्त में लड़ाकों को भेजने का निर्णय तालिबान की ओर से इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर लिया गया है. खोस्त बॉर्डर पर ही अफगानिस्तान तालिबान की ओर से पाकिस्तानी पोस्ट पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' किया गया था. पाकिस्तान की ओर से ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि तालिबान पाकिस्तान की सीमा में घुरकर अपनी पोस्ट बना रहा है. इसी बीच पाकिस्तान अपने मुल्क में रहने वाले अफगानी नागरिकों को बड़ी तेजी के साथ निकाल रहा है, साथ ही उन्हें वापस अफगानिस्तान भेज रहा है. इस तनाव की स्थिति में पाकिस्तान में रहने वाले अफगानियों को फौरन वापस भेजे जाने का डर सता रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
pakistan afghanistan war firing on the torkham and khost border between pak army and taliban forces
Short Title
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर से युद्ध जैसे हालात, इस बार आर-पार के मूड में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Taliban Conflict
Caption

पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ा संघर्ष 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर से युद्ध जैसे हालात, इस बार आर-पार के मूड में तालिबान, खोस्त बॉर्डर पर भेजे 1500 लड़ाके

Word Count
436
Author Type
Author