इस समय पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. दोनों देशों के बीच तनाव अपने उरूज पर है. दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे की सीमा में जाकर हमले किए गए हैं. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. जानकारों के मुताबिक यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो दोनों मुल्कों के बीच एक बड़ी जंग भी हो सकती है. इस बीच पाकिस्तान अफगानिस्तान को घेरने के लिए तमाम हथकंडे अपनाता हुआ दिख रहा है. इससे पहले वो ताजिकिस्तान की सरकार के साथ बातचीत करके अफगान तालिबान को घेरने की कोशिश कर रहा था. अब वो इसके लिए मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन का इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) का सहारा ले रहा है.
तालिबान के किया पलटवार, देखते रह गए शहबाज
अफगान तालिबान के घेरने के लिए पाकिस्तान ने OIC मुस्लिम बहुल देशों में लड़कियों की शिक्षा को लेकर दे दिनों का एक शिखर सम्मेलन रखा था. जानकारों के मुताबिक इस सम्मेलन का आयोजन करने के पीछे पाक का मकसद इस संगठन के एक सदस्य देश के तौर पर अफगानिस्तान को वहां पर बुलाकर शर्मिंदा करना था. वहीं पाकिस्तान की इस चाल का पलटवार करते हुए अफगान तालिबान ने इस शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया, और इसमें शरीक नहीं हुआ. वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का सारा प्लान धरा का धरा ही रह गया. वो महज देखते रह गए.
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी ने दी जानकारी
इस शिखर स्म्मेलन का थीम था 'मुस्लिम समुदाय में लड़कियों की शिक्षा: चुनौतियां और अवसर'. पाकिस्तान की मीडिया की ओर से पब्लिश रिपोर्ट में पाक के शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी को कोट करते हुए अफगानिस्तान के इसमें भाग नहीं लेने की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि 'अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को इसमें शरीक होने के लिए न्योता दिया गया था, वो फिर भी इसमें हिस्सा लेने नहीं आए. उन्होंने अपने किसी भी प्रतिनिधि को इसमें शामिल होने के लिए नहीं भेजा.'
ये भी पढ़ें: Israel New Map: क्या है ग्रेटर इजरायल मैप जिस पर मुस्लिम देश कर रहे हैं हंगामा? जानें पूरा विवाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को घेरने के लिए OIC में चली नई चाल, तालिबान के किया पलटवार, देखते रह गए शहबाज