पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पड़ोसी देश की ओर से भारत के लिए लगातार आक्रामक बयानबाजी हो रही है. इस तनावपूर्ण स्थिति पर अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने दोनों ही देशों से इस मुद्दे पर चर्चा की है. व्हाइट हाउस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और शांतिपूर्ण समाधान तलाशने क बात कही है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मौजूदा हालात पर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को इस पूरे प्रकरण पर शांतिपूर्ण तरीके से सोचना चाहिए और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

अमेरिका ने दी भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अमेरिका कायराना आतंकी हमले की निंदा करता है और हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'अमेरिका के विदेश मंत्री ने मुझे इस संबंध में एक एक नोट भी दिया है. कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर हम दोनों देशों भारत और पाकिस्तान से संपर्क कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री जल्द ही इस मुद्दे पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और अन्य राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे. 


यह भी पढ़ें: India-Pakistan Tension: भारत को आंखे दिखा रहा Pakistan ने अब IMF से मांगी भीख, 11,000 करोड़ मांगे 


अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दुनिया इस पर (भारत-पाकिस्तान तनाव) नजर रखे हुए हैं. हम दोनों ही पक्षों से बात कर इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. अमेरिका दोनों देशों की सरकार के साथ कई स्तर पर संपर्क में है और हम लगातार इसके लिए काम कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: China Restaurant Fire: चीन के लियाओयांग में फेमस रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 22 लोगों की मौत, कई घायल 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
pahalgam terror attack us said to india pakistan work together for solution Kashmir tension Donald trump pm modi
Short Title
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका की टिप्पणी, 'पूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
us reaction on india pakistan tension
Caption

भारत-पाकिस्तान टेंशन पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया 

Date updated
Date published
Home Title

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका की टिप्पणी, 'पूरी दुनिया की नजर...'
 

Word Count
367
Author Type
Author