एयर होस्टेस, फ्लाइट, एअरपोर्ट सबकुछ कितना चमकता सा लगता है, लेकिन हर चमकती चीज सोना नहीं होती. फ्लाइट की उड़ान जितनी आलिशान और क्लासी लगती है उसमें उतने ही काले कारनामे छुपे हैं. ऐसी ही कई काली सच्चाइयों का पिटारा खोला है एक एयर होस्टेस ने. लंदन में रहने वाली एक एयर होस्टेस ने अपनी आपबीती दुनिया के सामने रखी है.
इस एयरहोस्टेस का नाम है स्काई टेलर. इन्होंने 17 साल तक वर्जिन अटलांटिक में बतौर एयर होस्टेस काम किया. इन्होंने डेली स्टार दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू में उन कारनामों का खुलासा किया है जिन्हें फ्लाइट में अंजाम दिया जाता है. 

रंगरलियां, यौन संबंधों का माहौल
फ्लाइट की दुनिया में एक शब्द चलता है ऑर्गी, जिसका मतलब होता है बिना किसी रोक टोक के किसी के साथ यौन संबंध बनाना. स्काई ने बताया कि स्टॉपओवर्स के माहौल को पूरी तरह से 'ऑर्गी' माहौल में बदल दिया जाता है. उन्होंने जोहान्सबर्ग का एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्टॉपओवर्स पर अक्सर हॉट पार्टियां होती थीं. इन पार्टियों में कई बार माहौल इतना असहज हो जाता था कि उससे बचना पड़ता था. कई बार शादीशुदा पायलट और फ्लाइट अटेंडेंस जोहान्सबर्ग में अफेयर्स में उलझ जाते थे. यही नहीं एयर होस्टेस और पायलट के बीच इतनी करीबी हो जाती है कि स्थिति अनकंफर्टेबल हो जाती है. वे भी एक बार ऐसी ही सिचुएशन में थीं और उन्हें वहां से निकलना पड़ा. 


यह भी पढ़ें - Mumbai से New York जा रही फ्लाइट समेत इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग


शराब के नशे में बदतमीजी 
एयर होस्टेस ने बताया कि कई बार शराब के नशे में यात्री बहुत गंदी हरकतें करते हैं. वे लॉस वेगास की एक फ्लाइट का अनुभव बताती हैं. वे कहती हैं कि यहां के पैसेंजर शराब के नशे में बेकाबू हो जाते हैं. शराब के नशे में वे केबिन क्रू पर चिल्लाते हैं, गाली-गलौज करते हैं. यहां तक कि हाथापाई पर भी उतर आते हैं. शराबी यात्री ही नहीं बल्कि सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स भी बहुत बदतमीजी करते हैं. इंफ्लुएंसर्स को लगता है कि वे बड़े स्टार हैं, इसलिए उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलना चाहिए. एयर होस्टेस कहती हैं कि फ्लाइट के कई अनुभव मुझे भीतर तक कंपा जाते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
orgy Sex alcohol rudeness ufff and what not air hostess told the dark truth of flight forced to do many thing
Short Title
'यौन संबंध, शराब, बदतमीजी...उफ्फ और न जाने क्या-क्या...
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air hostess
Date updated
Date published
Home Title

'यौन संबंध, शराब, बदतमीजी...उफ्फ और न जाने क्या-क्या..., एयर होस्टेस ने बताए फ्लाइट के कई 'काले सच'

Word Count
407
Author Type
Author