पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का असर भारत और पाकिस्तान दोनों के शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है. कराची स्टॉक मार्केट में हमले की दहशत साफ नजर आ रही है और पाकिस्तानी निवेशक भारी गिरावट देखकर सहम गए हैं. दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार बुधवार को रेड साइन के साथ खुले जरूर, लेकिन अब तेजी से कारोबार कर रहे हैं. पाकिस्तान की चरमराई हुई अर्थव्यवस्था के बीच शेयर मार्केट में मचा कोहराम और मुश्किल बढ़ाने वाला है. पाकिस्तान के बेंचमार्क शेयर इंडेक्स में 5.78 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

पहलगाम अटैक के बाद से पाकिस्तानी मार्केट में कोहराम 

पहलगाम अटैक 22 अप्रैल को अंजाम दिया गया था और 23 अप्रैल से पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में गिरावट का दौर जारी है. भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तानी निवेशकों में फैली मायूसी झलक रही थी. बुधवार को भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराची स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. KSR-100 इंडेक्स बुधवार को खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में 6,272 अंक यानी 5.5 प्रतिशत फिसलकर 107,296 पर कारोबार कर रहा है. 23 अप्रैल के बाद से अब तक कराची स्टॉक एक्सचेंज में अब तक 9,930 अंक की भारी गिरावट दर्ज कर चुकी है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कितने अंदर तक घुसी एयरफोर्स, जानें कैसे वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को क​र दिया ध्वस्त


पाकिस्तान के निवेशकों के पिछले 2 सप्ताह में अरबों रुपये स्वाहा हो चुके हैं और बाजार की अस्थिरता का असर देश की अर्थव्यवस्था पर और बुरे तरीके से पड़ने वाली है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाए हैं. इसमें सार्क वीजा में छूट को रद्द करने के साथ ही पाकिस्तान राजनयिकों की संख्या कम करने और सिंधु जल समझौत रद्द करना शामिल है. इन सारी कार्रवाई का असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर साफ तौर पर दिख रहा है. 


यह भी पढ़ें: इतनी दुर्गति के बाद भी मानने को तैयार नहीं पाकिस्तान, झूठे दावे कर फैला रहा ऐसा भ्रम, जानें इसकी सच्चाई


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
OPeration sindoor pakistan stock-market karachi stock exchange crashes six percent after india sindoor operation
Short Title
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से ढेर हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार, कराची स्टॉक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karachi stock crash
Caption

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के बाजार में दहशत

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से ढेर हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार, कराची स्टॉक में भारी गिरावट
 

Word Count
370
Author Type
Author