पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) की जवाबी कार्रवाई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने एक बयान जारी करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है. उसकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि बहावलपुर में सुभानअल्लाह जामा मस्जिद पर हुए हमले में उसके परिवार के लोग मारे गए हैं. अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने के बाद आतंक के सरगना ने रोते-बिसूरते एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा कि इससे अच्छा होता कि मैं भी मर जाता. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में मसूद के परिवार के 10 लोग और उसके 4 करीबी संगठन सदस्य मारे गए हैं. इसमें उसकी पत्नी, बेटा और बहू भी शामिल हैं. 

मसूद अजहर के मदरसे पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक 

पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है. इस परिसर में दशकों से आतंकी रह रहे थे और यहां से दहशतगर्दी के कई मिशन अंजाम देने का काम किया गया है. मसूद अजहर ने हमले में अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की है. आतंकी वारदातों को अंजाम देकर निर्दोष लोगों का हत्यारा मसूद अजहर आज अपने परिवार के सदस्यों के मारे जाने पर खून के आंसू रो रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में जैश सरगना की पत्नी, बेटे और बहू के अलावा  उसकी बड़ी बहन और बहनोई, अजहर का भतीजा और उसके परिवार के पांच बच्चे भी मारे गए हैं. इस हमले में उसके संगठन के कुछ बेहद भरोसेमंद सहयोगी भी मारे गए हैं.  


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कितने अंदर तक घुसी एयरफोर्स, जानें कैसे वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को क​र दिया ध्वस्त


तबाह हुआ जैश का हेडक्वार्टर 

पाकिस्तान की मीडिया में चल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि कि बहावलपुर के मसूद अजहर के मदरसे मरकज सुभानअल्लाह पर भारतीय सेना ने 4 एयर स्ट्राइक की हैं. इसमें यह पूरा परिसर तबाह हो गया है और इस हमले में परिसर में मौजूद 14 लोग मारे गए हैं. यह मदरसा जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल हेडवक्वार्टर भी था. बताया जा रहा है कि पिछले 3 दशक से आतंकियों की ट्रेनिंग भी इस मदरसे परिसर में हो रही थी. 


यह भी पढ़ें: इतनी दुर्गति के बाद भी मानने को तैयार नहीं पाकिस्तान, झूठे दावे कर फैला रहा ऐसा भ्रम, जानें इसकी सच्चाई


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
operation sindoor jaish chief maulana masood azhar jaish 14 family members killed in indian strikes PAHALgam attack
Short Title
Operation Sindoor में परिवार के 14 लोगों के मरने पर बोला आतंक का सरगना मसूद अजहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Masood Azhar
Caption

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए मसूद के परिवार के 14 लोग

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor में परिवार के 10 लोगों के मरने पर बोला आतंक का सरगना मसूद अजहर, 'इससे अच्छा मैं भी मर जाता...'

 

Word Count
430
Author Type
Author