North Macedonia Night Club Fire: यूरोप के छोटे से देश नॉर्थ मैसेडोनिया में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. यह हादसा नॉर्थ मैसेडोनिया के कोकानी शहर के पल्स नाइट क्लब में अचानक भीषण आग लग जाने से हुआ. यूरोपीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाइट क्लब में जब आग लगी, उस समय वहां मशहूर हिप-हॉप जोड़ी ADN का म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था, जिसे देखने के लिए क्लब में करीब 1,500 लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान आग लगने से अफरातफरी मच गई और लोग बाहर भागने की कोशिश में एक-दूसरे को कुचलते चले गए. इस कारण बड़े पैमाने पर मौत हुई है.

आतिशबाजी के कारण लगी क्लब में आग
बताया जा रहा है कि करीब 30,000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में बेहद उत्साह था. इसके चलते नाइट क्लब में भारी भीड़ जुटी थी. इस भीड़ में बहुत सारे लोग आतिशबाजी लेकर पहुंचे थे. म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने उत्साह में आतिशबाजी चलाई, जिससे वहां आग लग गई और लोगों में भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए. अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या का ऑफिशियल आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में अस्पतालों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से 50 से ज्यादा लोगों की मौत का दावा किया है, जबकि 100 से ज्यादा घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

100 से भी ज्यादा हो सकती है घायलों की संख्या
माना जा रहा है कि घायलों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि घायलों को कोकानी शहर के बाहर मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे और अन्य शहरों में भी भर्ती कराने की पुष्टि खुद अधिकारियों ने की है. घायलों की मदद करने के लिए NGO भी आगे आए हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उस व्यक्ति पर क्या आरोप है. अभी इस बारे में भी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

मैसेडोनिया के पीएम बोले- देश के लिए मुश्किल दिन
नॉर्थ मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्विस्टीजॉन मिकोस्की ने इस हादसे के बारे में एक्स (पहले ट्विटर) पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा,'यह नॉर्थ मैसेडोनिया के लिए देश के तौर पर बेहद मुश्किल और कठिन दिन है. इतने युवाओं की मौत की भरपाई कभी नहीं हो सकती है. पीड़ितों की तकलीफ कम करने के लिए इस मुश्किल घड़ी में सरकार हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
North Macedonia Night Club Fire updates north macedonia fire accident photos videos many killed and injured in nightclub fire news Read World News in Hindi
Short Title
नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान लगी भीषण आग, 50 की मौत, 100
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
North Macedonia Nightclub Fire Accident Photos Update
Date updated
Date published
Home Title

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान लगी भीषण आग, 50 की मौत, 100 घायल

Word Count
441
Author Type
Author