डीएनए हिंदी: Covid-19 संक्रमण के मामलों से जूझ रहे उत्तर कोरिया (North Korea) में अब एक नई संक्रामक बीमारी फैलना शुरू हो गई है. स्टेट मीडिया के मुताबिक उत्तर कोरिया के शहर हेजू में पेट और आंत पर हमला करने वाले इस नए वायरस ने आतंक मचा दिया है. इस वायरस से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए किम जोंग उन ने अपनी ओर से दवाइयों की खेप भेजी है. उत्तर कोरिया में फैली यह नई बीमारी कितनी खतरनाक है फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है.
गुरुवार को उत्तर कोरिया में बुखार के लक्षणों से पीड़ित लोगों की संख्या 26, 010 दर्ज की गई है. फिलहाल उत्तर कोरिया में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति भी काफी खराब है. इसका एक कारण टेस्टिंग किट की कमी भी है. वैसे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यहां आइसोलेशन और क्वांरटीन जैसे उपायों पर खासा जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण', गृह मंत्रालय का ऐलान
अब यह भी कहा जा रहा है कि कोरोनो वायरस के प्रकोप की घोषणा से पहले ही उत्तर कोरिया में टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल चुकी थीं सियोल में हयांग यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर शिन यंग-जीन ने कहा कि टाइफाइड जैसी आंतों की बीमारियां उत्तर कोरिया में नई नहीं हैं, लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि यह ऐसे समय में आया है जब देश पहले से ही कोविड-19 से जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें- Covid 4th Wave: संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से ज्यादा केस, 11 की मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid-19 से जूझ रहे North Korea में एक और वायरस का कहर, किम जोंग ने भेजी दवाइयां