डीएनए हिंदीः उत्तर कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिका को समझाने के बाद भी उसने 10 अलग-अलग तरह की बैलिस्टिक मिसाइल दागी. इससे साउथ कोरिया (South Korea) से लेकर जापान तक में हड़कंप मच गया. सियोल मिलिट्री की ओर से पहली बार इसकी पुष्टि की गई. नॉर्थ कोरिया के जवाब में साउथ कोरिया ने भी मोर्चा खोल दिया. साउथ कोरियाई सेना ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया की ऐसी भड़काऊ करतूतों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उसने भी 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सात दशक से अधिक समय पहले प्रायद्वीप के विभाजन के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर कोरिया की प्रक्षेपित मिसाइलें दक्षिण कोरिया के क्षेत्रीय जल के करीब के क्षेत्र में आकर गिरीं. दक्षिण कोरिया की सेना ने इसकी निंदा की. ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के संचालन निदेशक कांग शिन-चुल ने कहा, “उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण बहुत ही असामान्य और अस्वीकार्य है, क्योंकि यह समुद्री सीमा के दक्षिण में दक्षिण कोरियाई क्षेत्रीय जल के करीब गिरा.”
ये भी पढ़ेंः Twitter को इस 'भारतीय' की सलाह से चला रहे मस्क, कोर टीम में किया है शामिल
साउथ कोरिया के मुताबिक यह मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के शहर वॉनसन में या उसके आसपास की साइट से छोड़ी गई थी. अर्ली वार्निंग सिस्टम ने स्थानीय समय अनुसार 8:51 पर इसकी जानकारी दे दी थी. तीन मिसाइल में से एक उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के करीब समुद्र में गिरी. वहीं एक अन्य मिसाइल साउथ कोरिया के शहर सोक्चो से 57 किलोमीटर पूर्व में समंदर में गिरी. तीसरी मिसाइल समुद्र में गिरने से पहले उलेलुंग द्वीप की तरफ बढ़ी जिसके चलते इलाके में एयर रेड सायरन बज उठे.
इनपुट-एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नॉर्थ कोरिया के 10 बैलिस्टिक मिसाइल दागने से हड़कंप, बाल-बाल बचा साउथ कोरिया