दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क का नाम 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के मद्देनजर चर्चाओं में बना हुआ है. एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स जैसी कंपनियों के फाउंडर हैं. एलन मस्क के नाम को यूरोपीय संसद में स्लोवेनियाई सदस्य के तौर पर काम करने वाले ब्रैंको ग्रिम्स की ओर से इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. ग्रिम्स ने इसको लेकर कहा कि 'मस्क अभिव्यक्ति की आजादी के एक बड़े समर्थक हैं. उनका नाम वैश्विक शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों की वजह से आगे किया गया है.'

ब्रैंको ग्रिम्स ने कही ये बातें
ब्रैंको ग्रिम्स की ओर से इस पुरस्कार को लेकर तश्दीक दी. उनकी ओर से कहा गया कि 'एलन मस्क की ओर से निरंतर अभिव्यक्ति की आजादी की बात की गई है. वो मूल रूप से मानवाधिकार और शांति की पैरौकारी करते रहे हैं. उनके प्रयासों को देखते हुए उन्हें साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाए.' ब्रैंको ग्रिम्स ने आगे उन सभी लोगों का शुक्रिया किया, जो उनके इस नॉमिनेशन प्रस्ताव में उनका साथ दे रहे थे, और सहयोगी की भूमिका में थे.'

एलन मस्क के समर्थकों में खुशी की लहर 
आपको बताते चलें कि नोबेल शांति पुरस्कार के नॉमिनेशन का प्रोसेस काफी लंबा और कठोर होता है. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी का दिन होता है. मूल रूप से इसको अक्टूबर में ही प्रारंभ कर दिया जाता है. नॉमिनेशन के बाद दूसरे चरणों से प्रक्रिया गुजरते हुए फरवरी के बीच माह तक समिति में भेज दिया जाता है. 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए एलन मस्क के नॉमिनेशन की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. समर्थक उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रक्षक और विश्वशांति के दूत बता रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nomination of tesla founder elon musk for nobel peace prize know why this european mp put forward his name
Short Title
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए एलन मस्क के नाम की चर्चा, इस यूरोपीय सांसद ने किया न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk
Date updated
Date published
Home Title

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए एलन मस्क के नाम की चर्चा, इस यूरोपीय सांसद ने किया नॉमिनेट

Word Count
324
Author Type
Author