डीएनए हिंदी: किसी भी देश में संसद की गरिमा होती है और यहां निर्वाचित होकर आए सांसदों की भी एक गरिमा होती है. कई बार सांसद इस पद की मर्यादा को ध्यान में नहीं रखते हैं आपने देखा होगा कि सांसदों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और भी कई मामलों में वह जेल तक गए हैं. इन दिनों एक देश की महिला सांसद पर महंगे कपड़े चुराने का आरोप लगा है. इन आरोपों के बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस इस्तीफ़े को लेकर महिला सांसद का कहना है कि उन्होंने आरोपों की वजह से इस्तीफ़ा नहीं दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह पूरा मामला न्यूज़ीलैंड का है. चोरी के आरोपों से घिरने के बाद इस्तीफा देने वाली सांसद का नाम गोलरिज़ घरमन है. आरोपों से घिरने के बाद सांसद गोलरिज़ घरमन ने आज इस्तीफा दे दिया. सेंटर-लेफ्ट ग्रीन पार्टी की सांसद गोलरिज़ घरमन ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मुझे मानसिक राहत के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. घरमन ने पहली बार आरोपों पर बोलते हुए कहा कि मुझे यह स्पष्ट है कि मेरे काम से संबंधित तनावों से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- स्नान और गोदान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू, 22 तक होंगे ये अनुष्ठान
सांसद ने क्यों किया ऐसा काम
घहरमन ने कहा कि काम से संबंधित तनाव के कारण वह ऐसे काम करने लगी, जो पूरी तरह से उनके चरित्र से परे हैं. मैं अपने की गई हरकत के लिए बहाना नहीं बना रही हूं लेकिन मैं उन्हें समझाना चाहती हूं. इसकी आदत है और मैं मजबूर हूं. आरोप है कि उन्होंने ऑकलैंड लक्जरी क्लोथिंग स्टोर और वेलिंगटन हाई-एंड क्लोथ्स से कपड़े चुरा लिए. ये चोरियां दिसंबर 2023 के अंत में हुईं. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है. ईरान में जन्मी 42 वर्षीय घहरमन बचपन में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चली गईं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार वकील बन गईं और 2017 में संसद में प्रवेश करने से पहले अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरणों पर काम किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस देश की महिला सांसद पर लगे कपड़े चुराने के आरोप, जानिए पूरा मामला