डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड में भीषण भूकंप से धरती कांप गई है. रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता के इस भूकंप ने धरती हिला दी है. भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया है, जिसके बाद वहां के हालात भयावह हो गए हैं.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. अब एक्सपर्ट्स भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जता रहे हैं. सुनामी का अलर्ट गृह विभाग ने जारी किया है.
क्या सच में है न्यूजीलैंड में सुनामी का खतरा?
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है. दक्षिणी केरमाडेक द्वीप समूह में 7.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुनामी आएगी. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी का कहना है कि न्यूजीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है. बस अलर्ट रहना होगा.
There is no tsunami threat to New Zealand following the M7.0 earthquake in the Southern Kermadec Islands.
— National Emergency Management Agency (@NZcivildefence) March 16, 2023
Remember, if an earthquake is long or strong, get gone.
For more info about tsunami preparedness go to https://t.co/Gn7YO8831i
न्यूजीलैंड पर मंडराता है भूकंप का खतरा
न्यूजीलैंड भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह दुनिया की दो प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है. प्रशांत प्लेट और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट के बॉर्डर पर बसा यह देश भूंकप के डर में रहता है. यह तीव्र भूकंपीय गतिविधि के एक क्षेत्र के किनारे पर भी है जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. न्यूजीलैंड में हर साल भूकंप आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1, सुनामी का अलर्ट जारी