डीएनए हिंदी: Nepal Crash- नेपाल में रविवार को येती एयरलाइंस (Yeti Airlines) का विमान 9N-ANCATR-72 क्रैश हो गया. यह विमान के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ, जिसमें 68 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे. इनमें 5 भारतीय नागरिक भी थे. देर रात तक 68 लोगों के शव मिलने की पुष्टि नेपाल सरकार ने कर दी है. हालांकि इनमें यात्री कितने हैं और क्रू मेंबर कितने हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिकारियों ने शुरुआत में इस हादसे में कुछ लोगों के जिंदा बचने की संभावना जताई गई थी. आपसी कम्युनिकेशन के कारण बीच में 2 लोगों के जिंदा पाए जाने और अस्पताल में भर्ती कराए जाने की भी खबर मिली थी, लेकिन बाद में यह खबर गलत पाई गईं.

आइए 10 पॉइंट्स में जानते हैं इस हादसे के बारे में अब तक मिली सारी जानकारी.

1. सुबह 10.33 बजे काठमांडू से उड़ा था विमान

नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAN) के मुताबिक, येती एयरलाइंस के इस विमान ने रविवार सुबह 10.33 बजे काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरी थी. विमान जब सेती नदी में पुराने और नए पोखरा एयरपोर्ट के बीच क्रैश हुआ तो उसके लैंड करने में महज 10 से 20 सेकेंड का ही समय बाकी था. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुआ विमान करीब 15 साल पुराना था. 

Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन क्रैश के बाद वायरल हुआ वीडियो, हादसे से ठीक पहले का होने का दावा

2. हादसे के बाद बंद हो गया है एयरपोर्ट

पोखरा एयरपोर्ट को हादसे के बाद बंद कर दिया गया है. नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भंडारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा कि एयरपोर्ट को दोबारा कब चालू किया जाएगा. यह कहना अभी संभव नहीं है.

3. चीन की मदद से बना एयरपोर्ट 14 दिन पहले हुआ था शुरू

पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन महज 14 दिन पहले 1 जनवरी को ही नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड ने किया था. अन्नपूर्णा पर्वत के पास बने इस एयरपोर्ट का निर्माण चीन की तरफ से बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट के तहत दी गई आर्थिक मदद से हुआ था.

पढ़ें- Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 32 के शव बरामद

4. मौसम की वजह से नहीं हुआ हादसा

इस हादसे के पीछे मौसम के कारण विजिबिलिटी आदि जैसी कोई समस्या कारण नहीं बनी थी. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, शुरुआती जांच के हिसाब से मौसम की कोई समस्या नहीं थी और विमान को उड़ने की अनुमति थी. पहली नजर में दुर्घटना तकनीकी खामी से होने का अंदेशा लग रहा है. 

पढ़ें- नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 32 की मौत, हेल्प लाइन जारी, PM प्रचंड ने की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए क्या-क्या हुआ

5. विमान में 68 यात्रियों में 5 भारतीय समेत 15 विदेशी थे

विमान में कुल 68 यात्री सवार थे, जिनमें 15 विदेशी थे. 15 विदेशी नागरिकों में 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरिया, 1 ऑस्ट्रेलिया, 1 आयरलैंड, 1 फ्रांस और 1 अर्जेंटीना का था.

6. भारतीय यात्रियों में 4 गए थे एडवेंचर टूरिज्म के लिए

विमान दुर्घटना का शिकार हुए 5 भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के तौर पर हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इन भारतीयों में से 4 एक ही ग्रुप में थे और सड़क मार्ग से काठमांडू पहुंचे थे. ये लोग वहां से एडवेंचर टूरिज्म के लिए पोखरा जा रहे थे. पोखरा से इन चारों की प्लानिंग गोरखपुर के रास्ते सड़क मार्ग से भारत लौटने की थी.

7. भारतीय दूतावास ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. काठमांडू के लिए दिवाकर शर्मा (फोन नंबर +977-9851107021), पोखरा के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी (फोन नंबर +977-9856037699 ) से संपर्क किया जा सकता है.

8. हादसे के बाद 300 लोगों की रेस्क्यू टीम जुटी मौके पर

नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी के मुताबिक, हादसे के तत्काल बाद करीब 300 लोगों की रेस्क्यू टीम मौके पर लगाई गई. विमान पोखरा एयरपोर्ट से डेढ़ किलोमीटर पहले नदी के करीब खाई में गिरा था. रेस्क्यू टीम में 120 रेंजर और 180 सैनिक लगाए गए थे. सोमवार को भी शव निकालने का अभियान जारी रहेगा.

पढ़ें- नेपाल में कुछ यूं उतरता है प्लेन, देखने के बाद दोबारा नहीं होगी फ्लाइट में बैठने की हिम्मत, देखें VIDEO

9. पांच सदस्यीय समिति करेगी हादसे की जांच

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड ने हादसे के तत्काल बाद कैबिनेट मीटिंग की. इसके बाद नेपाल सरकार ने पांच सदस्यीय आयोग के गठन की घोषणा की, जो हादसे की पूरी जांच करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट देगी.

10. नेपाल सरकार ने घोषित किया शोक

नेपाल सरकार ने इस हादसे को लेकर एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. सोमवार को सभी सरकारी कार्यालयों में शोक मनाया जाएगा. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nepal plane crash 68 passenger killed included 5 indians in Pokhara What we know so far
Short Title
5 भारतीयों समेत 68 यात्रियों की मौत की पुष्टि, 10 पॉइंट्स में पढ़िए हम अब तक क्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nepal Crash
Caption

Nepal Crash: विमान सेती नदी के किनारे के गहरे खाई जैसे गड्ढे में गिर गया था.

Date updated
Date published
Home Title

नेपाल प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों समेत 68 यात्रियों की मौत की पुष्टि, 10 पॉइंट्स में पढ़िए हम अब तक क्या जानते हैं