महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार अचानक दिल्ली पहुंचे हुए हैं. दिल्ली आकर उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. अजित पवार ऐसे समय में दिल्ली आए हैं, जब महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेता और फडनविश सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे को लेकर सियासी विवाद छिड़ा हुआ है. धनंजय मुंडे महाराष्ट्र में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के पद पर काबिज हैं. महाराष्ट्र के बीड़ में मौजूद मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के मर्डर के बाद वो लगातार चार्चाओं में बने हुए है. विपक्ष की ओर से लगातार उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है.
अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात
अजित पवार की ओर से अमित शाह से मुलाकात की गई है. वो गृह मंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे हुए थे. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला लगभग एक घंटे से अधिक वक्त तक हुई है. हलांकि ये अभी तक साफ नहीं हो सका है कि अजित पवार ने अमित शाह से किस संदर्भ में बात की है. वहीं इस मुलाकित के बाद अटकलबाजियों का दौर जोरों पर है. दरअसल मुंडे के घुर विरोधी के तौर पर पहचाने जाने वाले बीजेपी नेता सुरेश धस भी सरपंच हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ ही कदम-ताल करते नजर आ रहे हैं. उनकी ओर से भी मुंडे का इस्तीफा मांगा जा चुका है.
सियासी घमासान जारी
दिल्ली आने से पहले अजित पवार की बातचीत धनंजय मुंडे से भी हुई थी. यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं धनंजय मुंडे की तरफ से बताया गया कि उन्होंने महज नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिले थे. साथ ही उन्हें अपने मंत्रालय से जुड़े मुद्दों की सूचना उन्हें दी. मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि अजित पवार इस समय धनंजय मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा है कि मुंडे के विरुद्ध जब तक कोई ठोस एविडेंस नहीं सामने आते हैं, तब तक उनपर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जाएगा. वहीं राज्य में इस मुद्दे को लेकर सियासी घमासान जारी है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंडे को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे अजित पवार, अमित शाह से क्या हुई बात?