लेबनान पर किए इजरायल के एयर स्ट्राइक (Israel Lebanon War) में 27 सितंबर को हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की भी मौत हुई थी. अब संगठन ने एक महीने बाद अपना नया महासचिव नईम कासिम को बनाया है. कासिम हिज्बुल्लाह के गठन के वक्त से ही संगठन के साथ है. एक समय में उसे हसन नसरल्लाह के सबसे करीबी लोगों में भी शुमार किया जाता था.
सुरक्षा कारणों से ईरान में है नईम कासिम
हिज्बुल्लाह की लगभग पूरी टॉप लीडरशिप इजरायल के एयर स्ट्राइक में मारी गई है. आईडीएफ (IDF) ने मंगलवार को जारी बयान में भी दावा किया है कि लेबनान के लिए हमारा टारगेट पूरा हो गया है. हमने हिज्बुल्लाह के पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर, टैंक स्टोरेज समेत हथियारों के बड़े जखीरे को ध्वस्त कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से फिलहाल कासिम तेहरान में रह रहा है. महासचिव बनाए जाने के बाद उसने करीब 15 मिनट का संबोधन भी तेहरान से ही दिया है.
यह भी पढ़ें: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का एक्स अकाउंट हुआ सस्पेंड, एलन मस्क ने क्यों लिया ये फैसला?
हिज्बुल्लाह की शुरुआत से नईम कासिम रहा है हिस्सा
नईम कासिम एक सामान्य परिवार से आता है और उसके पिता बेरूत में टैक्सी चलाने का काम करते थे. कासिम हिज्बुल्लाह का लंबे समय तक प्रवक्ता भी रहा है और संगठन का पक्ष रखने के लिए विदेशी मीडियो को कई इंटरव्यू दे चुका है. हिज्बुल्लाह की स्थापना के लिए होने वाले बैठकों से लेकर मौजूदा दौर तक वह संगठन का प्रमुख चेहरा है. कासिम ने 1991 से हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ के तौर पर काम किया है. नसरल्लाह के चीफ रहने के दौरान भी वह अपने पद पर बना रहा. उसने दो दर्जन से ज्यादा धार्मिक किताबें भी लिखी हैं.
यह भी पढ़ें: Israel: इजराइल का लेबनान और गाजा पर बड़ा अटैक, एयर स्ट्राइक में 43 की मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Naim Qassem को बनाया गया हिजबुल्लाह का नया चीफ, कभी नसरल्लाह का था सबसे खास