म्यांमार में भूकंप (Myanmar Earthquake) की वजह से हर ओर तबाही का आलम है. भूकंप के झटके थाईलैंड और चीन में भी महसूस किए गए हैं. थाईलैंड में भी नेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है. भूकंप की वजह से हालात भयावह हो गए हैं और अब तक 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है. कई इमारतें भरभराकर गिर गई हैं और देश के मध्यवर्ती हिस्से रहने वाली बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर जाकर रह रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के आर्मी जनरल से फोन पर बात की है. भारत ने म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा लॉन्च किया है. इसके तहत दवाइयां, मेडिकल हेल्प और तैयार खाना समेत बाकी मानवीय सहायता भेजी है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी ऑपरेशन ब्रह्मा की जानकारी
म्यांमार में भूकंप की वजह से हालात भयानक हैं और दुनिया के अलग अलग हिस्सों से मदद की सामग्री पहुंचने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर भारत की ओर से चलाई जा रही ऑपरेशन ब्रह्मा के बारे में जानकारी दी है. पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में कठिन समय से जूझ रहे म्यांमार के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है.' पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय और अधिकारियों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
म्यांमार के लिए पहुंचने लगी है पूरी दुनिया से मानवीय सहायता
म्यामांर में इस वक्त आर्मी ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से हुए भयावह हालात को लेकर चिंता जताई है. चीन और आसियान देशों की ओर से राहत सामग्री भेजी गई है. म्यांमार में ब्लड की डिमांड काफी बढ़ गई है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा कि मांडले एयरपोर्ट पर एक अस्थायी अस्पताल और राहत कैंप की शुरुआत की है. आम लोगों से अपील की गई है कि सेना और आपदा राहत टीम के साथ सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में भारी तनाव, PM मार्क कार्नी ने पुराने रिश्ते खत्म होने का कर दिया ऐलान
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भूकंप प्रभावित म्यांमार के आर्मी जनरल से पीएम मोदी ने की बात
म्यांमार में भूकंप से 1000 मौतें और हर ओर तबाही का मंजर, PM Modi ने आर्मी जनरल से की बात