डीएनए हिंदी: बांग्लादेश में एक निजी केमिकल कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में अभी तक 44 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 450 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों के परिजन को 50,000 टका और घायलों के इलाज के लिए 20,000 टका की मदद का ऐलान किया गया है.

चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सीताकुंड शहादत हुसैन ने मीडिया को बताया, 'शवागार में अब तक 44 शव पहुंचाए जा चुके हैं.' बांग्लादेशी अखबार 'ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, 'इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं.' इस्लाम ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. 

यह भी पढ़ें- Bill Gates ने क्यों की PM Modi की तारीफ, भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात 

शेख हसीना ने जताया दुख
‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार, चटगांव के मंडलायुक्त अशरफुद्दीन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 560 डॉलर (50,000 टका) और घायलों को 224 डॉलर (20,000 टका) की सहायता दी जा रही है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है और उसे आगामी तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. 

यह भी पढ़ें- ED ने भेजा सोनिया-राहुल को नोटिस तो शिवसेना ने पूछा- क्या नेहरू को भी भेजेंगे समन?

सीएमसीएच पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक नूरुल आलम ने बताया कि कंटेनर डिपो में शनिवार रात करीब नौ बजे आग लगी. दमकल सेवा की टीम इसे बुझाने की कोशिश कर रही थीं कि तभी वहां एक विस्फोट हुआ और आग फैल गई. नूरुल ने कहा कि माना जा रहा है कि कंटेनर डिपो में रसायनों के कारण आग लगी. उन्होंने बताया कि रात करीब पौने 12 बजे एक बड़ा विस्फोट हुआ और एक कंटेनर में रसायन होने के कारण आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गई. 

इतना तेज विस्फोट कि टूट गए खिड़कियों के शीशे
इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'डिपो मुख्य रूप से खाली था. आग लगने के बाद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य बचावकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद एक के बाद एक कंटेनर में हुए विस्फोटों के कारण उनकी मौत हो गई.' बताया गया है कि विस्फोट के कारण घटनास्थल के आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. 

यह भी पढ़ें- June महीने में इंद्रधनुष के आकार में क्रम से दिखेंगे पांच ग्रह, नंगी आंख से भी देख सकेंगे आप

चटगांव अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के सहायक निदेशक मोहम्मद फारुक हुसैन सिकदर ने कहा, 'लगभग 19 दमकल इकाइयां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और छह एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं.' अग्निशमन सेवा के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मैनुद्दीन ने सीताकुंड इलाके में घटनास्थल पर कहा, 'डिपो में कंटेनर में हाइड्रोजन पराऑक्साइड जैसे कई प्रकार के रसायन रखे थे और स्पष्ट रूप से रसायनों के कारण आग भीषण हो गई.' 

अधिकतर घायलों को सीएमसीएच में भर्ती कराया जा रहा है लेकिन दमकलकर्मियों समेत कई घायलों का एक सैन्य अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भी उपचार किया जा रहा है. बीएम कंटेनर डिपो के निदेशक मुजीबुर रहमान ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस वजह से लगी लेकिन मुझे लगता है कि आग कंटेनर से फैली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
more than 44 died in chemical container depot fire in bangladesh hundreds injured
Short Title
Bangladesh Fire: केमिकल कंटेनर डिपो में लगी आग में 44 की गई जान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हादसे में सैकड़ों लोग बुरी तरह हुए घायल
Caption

हादसे में सैकड़ों लोग बुरी तरह हुए घायल

Date updated
Date published
Home Title

Bangladesh Fire: केमिकल कंटेनर डिपो में लगी आग में 44 लोगों की मौत, 450 से ज़्यादा घायल