अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तलाक की अफवाहें चल रही थीं. माना जा रहा था कि मिशेल राजनीतिक सर्कस से तंग आ गई थीं और बराक ओबमा के साथ सब ठीक होने का दिखावा कर रही थीं. इन अटकलों के बीच, ओबामा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है और उस पोस्ट पर मिशेल की प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.
पत्नी के जन्मदिन पर किया पोस्ट
ओबामा ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर एक्स पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी की प्यार मिशेल ओबामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप हर जगह को गर्मजोशी, ज्ञान, हास्य और शालीनता से भर देती हैं - और ऐसा करते हुए आप अच्छी लगती हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ जीवन के रोमांच को अनुभव करने का मौका मिला. आपसे प्यार करता हूं! हनी.'
Happy birthday to the love of my life, @MichelleObama. You fill every room with warmth, wisdom, humor, and grace – and you look good doing it. I’m so lucky to be able to take on life's adventures with you. Love you! pic.twitter.com/WTrvxlNVa4
— Barack Obama (@BarackObama) January 17, 2025
ये भी पढ़ें-Gaza Ceasefire: ‘सीजफायर तभी लागू होगा जब..’ इजरायल ने हमास के आगे रख दी शर्त, जानिए कहां फंसा मामला
शपथ ग्रहण में नहीं पहुंची मिशेल ओबामा
इस पोस्ट के जवाब पर मिशेल ओबामा ने लिखा, लव यू हनी. इस पोस्ट के वायरल होते ही तलाक की अफवाहें शांत हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा दंपत्ति की तलाक की खबरों को बल तब मिला जब सोमवार (20 जनवरी) को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मिशेल के न आने की खबरें सामने आईं थीं.
दरअसल, बयान में यह स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि वह शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होंगी, जिसमें परंपरागत रूप से पूर्व राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथी शामिल होते हैं. हाल ही में ये दूसरा हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम था जिसमें मिशेल ओबामा ने शामिल होने से इनकार कर दिया. पिछले हफ्ते, मिशेल अपने पति बराक के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में भी नहीं शामिल हुई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राजनीतिक सर्कस से तंग आकर मिशेल ओबामा छोड़ रहीं वॉशिंगटन डीसी? तलाक की अफवाहों के बीच बराक ओबामा का पोस्ट Viral