डीएनए हिंदी: मेक्सिको से गुआनाजुआतो स्थित इरापुआटो के बार में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग (Irapuato Gunman Shooting) कर दी. यह शख्स बिना कुछ देखे धड़ाधड़ा गोलियां चलाता रहा. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें छह पुरुष और छह महिलाएं है. वहीं अहम बात यह है कि अपनी गोलियों से मौत का तांडव करने वाला शख्स इस कारनामे के बाद से गायब है और पुलिस इस मामले की जांच समेत आरोपी शख्स की तलाश में जुट गई है. 

स्थानीय प्रशासन ने इस दर्दनाक घटना को लेकर बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि उसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा. अहम बात यह है कि यह पहला वाकया नहीं है जब यहां इस तरह की घटना हुई है. इससे करीब एक महीने पहले दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 18 मारे गए थे. 

परमाणु हमले के डर से यूक्रेनी लोग क्यों खरीद रहे आयोडीन की गोलियां, जानिए बचाव में कितनी है असरदार

इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि बंदूक चलाने वाले शख्स ने ग्युरेरो राज्य के सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसमें शहर के मेयर सहित 12 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए और इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे.

जो बाइडेन के बयान पर पाकिस्तान को आया गुस्सा, पीएम शरीफ दे रहे हैं नसीहत, जानें पूरा मामला

वहीं संभावनाएं यह भी जताई जा रही हैं कि अभी केवल 12 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है लेकिन आने वाले समय में यह संख्या और बढ़कर 20 तक जा सकती है. रॉयटर्स के मुताबिक इस हमले में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस इस घटनाक्रम की जांच गैंगवार के एंगल से भी कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mexico Shooting Man fires indiscriminately irapuato guanajuato mayor killed
Short Title
मेक्सिको में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, मेयर सहित 12 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mexico Shooting Man fires indiscriminately irapuato guanajuato mayor killed
Date updated
Date published
Home Title

मेक्सिको में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, मेयर सहित 12 लोगों की मौत