अमेरिका (USA) के फिलाडेल्फिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रविवार देर रात एक भीड़ पर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 16 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि वारदात के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल से एक गन बरामद की है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी लगभग 2 बजे हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-Joe biden का सफर: डेलावेयर से वाशिंगटन तक, जानें सबसे युवा सीनेटर से सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनने की कहानी
इंडियनोला पुलिस प्रमुख रोनाल्ड सैम्पसन ने एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया, "कई लोगों ने बताया कि वे वहां खड़े थे और तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी." सूत्रों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने दर्जनों गोलियों की आवाज सुनी और कुछ पीड़ितों को सीधे गोली मारी गई. इस घटना के मकसद का पता नहीं चल पाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
US Shooting: फिलाडेल्फिया में चली ताबड़तोड़ गोली, 3 की मौत, 6 घायल