अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भयानक आग में अब तक भीषण बर्बादी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका को 250 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इस आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है और 12,000 इमारतों के जलने का दावा किया जा रहा है. लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चल रहे हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. कृत्रिम बारिश कराने से क्या आग बुझेगी? जानें अब तक क्यों सुपरपावर अमेरिका ने इसका इस्तेमाल नहं किया है.
आग बुझाने के लिए नई तकनीक का सहारा
आग बुझाने के लिए अमेरिका ने सैकड़ों हेलीकॉप्टर लगाए हैं. कनाडा और मेक्सिको के फायरफाइटर्स भी आग बुझाने में जुटे हैं. इसके बावजूद अब तक आग नहीं बुझाया जा सका है. लॉस एंजिलिस के काफी पास में समुद्र है और हेलिकॉप्टर समुद्र से ही पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक खास रसायन का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया जा रहा है, जिसे पिंक लिक्विड नाम दिया गया है. यह रसायन आग लगने और उसके प्रभाव को सीमित करने के लिए बनाया है.
यह भी पढ़ें: Israel ने लेबनान पर किया बड़ा एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायली फाइटर जेट, क्या फिर होगी
कृत्रिम बारिश से रुकेगी आग?
अमेरिका के जंगलों में लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है और सवाल उठ रहा है कि कृत्रिम बारिश की तकनीक का सहारा क्यों नहीं लिया गया है? शोधकर्ताओं का कहना है कि संता एना हवा के कारण जमीन काफी शुष्क है और इस साल अक्टूबर से जनवरी तक इस इलाके में कम बारिश हुई है, जिससे प्राकृतिक स्रोत सूख गए हैं. ऐसे हालात में बादल नहीं बन पा रहे हैं और इसलिए अब तक कृत्रिम बारिश का सहारा नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव! यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

लॉस एंजिलिस आग बुझाने के लिए कृत्रिम बारिश होगी?
जंगलों में लगी आग को क्यों नहीं रोक पा रहा सुपरपावर अमेरिका, क्या कृत्रिम बारिश से बुझेगी आग?