अमेरिका के कैलिफॉर्निया के जंगलों (California wildfires) में लगी आग आगे बढ़कर लॉस एंजिलिस तक पहुंच चुकी है. दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में शुमार घरों तक आग की लपटें अपनी तबाही मचा रही है. ब्रिटनी स्पीयर्स समेत कई स्टार्स के बंगले खाक हो गए हैं. लॉस एंजिलिस की इस आग में अब तक मालदीव की कुल जीडीपी से आठ गुना ज्यादा नुकसान हो चुका है.

मेक्सिको और कनाडा आए मदद के लिए आगे 
रेस्क्यू में जुटी फायर फायटर्स की टीम (Los Angeles Fire) को पानी की कमी से जूझ रही है. अब तक 12,000 घरों के जलने और 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि आधिकारिक तौर पर की गई है. नुकसान का संभावित अनुमान ही लगाया जा रहा है. कनाडा और मेक्सिको के अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 'राजनीतिक कारण था, न कि सांप्रदायिक', अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर बोली बांग्लादेश की सरकार


जानें अब तक के 5 बड़े अपडेट: 
1) इस भयानक आग को बुझाने के लिए कुल 14,000 फायर फायटर्स जुट हैं. इसके अलावा, रेस्क्यू और मेडिकल इमर्जेंसी की टीम भी अलर्ट पर है. 

2) प्रभावित इलाकों में लूटपाट की घटनाओं के बाद अमेरिकी प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. एक नागरिक ड्रोन भी नजर आया था जिसकी जांच एफबीआई कर रही है. 

3)  कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने राज्य की तैयारियों और रेस्क्यू के तरीके की जांच का आदेश दिया है. रेस्क्यू के लिए पानी की कमी को लेकर अमेरिकी नागरिकों में भारी आक्रोश है. 


यह भी पढ़ें: Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल


4) आग लगने की वजह से आसपास काफी प्रदूषण हो गया है और हवा भी जहरीली हो गई है. लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट जो अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा स्कूल है ने सभी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. 

5) लॉस एंजिल्स काउंटी के छह जंगलों की आग अभी भी जल रही है, जिससे लगभग 36,000 एकड़ जमीन राख हो गई है. पैलिसेड्स इलाके में अब तक 21,300 एकड़ से अधिक भूमि जल चुकी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
los angeles fire more than 12000 buildings destroyed 16 people dead so far know 5 big updates deadly California wildfires
Short Title
Los Angeles Fire: जंगलों में लगी आग में खाक हुईं 12,000 इमारतें खाक, अब तक 16 की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
California Fire
Caption

लॉस एंजिलिस की आग में अरबों का नुकसान

Date updated
Date published
Home Title

Los Angeles Fire: जंगलों में लगी आग में खाक हुईं 12,000 इमारतें खाक, अब तक 16 की मौत
 

Word Count
379
Author Type
Author