Lockdown In Pakistan: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की स्थानीय पुलिस और रेंजर्स की बजाय सीधे सेना को सौंपी है. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सुरक्षा को सख्त करते हुए पाकिस्तानी सेना के लगभग 10,000 जवान और कमांडो तैनात किए हैं.
साथ ही इन दोनों शहरों में 12 से 16 अक्टूबर तक विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और अन्य कई सार्वजनिक स्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
14 से 16 तक रखा गया सार्वजनिक अवकाश
सुरक्षा के लिए सैन्य निर्देशों के तहत, इन क्षेत्रों में 12 से 16 अक्टूबर तक सभी व्यवसायों को बंद करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों और होटल मालिकों को नोटिस जारी करते हुए साफ तौर पर आदेशों का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही ये भी कहा कि आदेशों का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, 14 और 16 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, जिससे इस अवधि के दौरान नागरिक गतिविधियों को सीमित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- 700 से ज्यादा शूटर्स, दूर देशों तक फैला नेटवर्क, दाऊद इब्राहिम की राह पर लॉरेंस बिश्नोई
तहरीक-ए-इंसाफ कर सकती है विरोध प्रदर्शन
वहीं इस बीच, पूर्व PM इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने इसी अवधि में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. इससे संभावित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है.
एससीओ शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर चिंता
SCO समिट का आयोजन पाकिस्तान की अध्यक्षता में 16 से 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाला है. इसमें सम्मेलन में भारत, चीन, रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में पाकिस्तान में हुई आतंकी घटनाओं और विरोध प्रदर्शनों के कारण सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इन्हीं कारणों से पाकिस्तानी सरकार ने सुरक्षा को लेकर सेना पर भरोसा जताया है. साथ ही राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद बनेगी नई सरकार, जानें कैसा होगा कैबिनेट
किए गए सुरक्षा के सख्त इंतजाम
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने पुलिस को सीधे निर्देश देने की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को जमानत बॉन्ड भरने के लिए कहा गया है, जिसमें वे यह गारंटी देंगे कि उनके यहां कोई बाहरी व्यक्ति नहीं ठहरे गा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
SCO समिट के चलते 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, इन चीजों पर रहेगी रोक