डीएनए हिंदी: लीबिया (Libya) का प्रवासी संकट खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. रेस्क्यू टीमों ने चाड (Chad) के साथ लगी सीमा के पास रेगिस्तान में 20 लोगों के शव बरामद किए हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतक प्रवासी थे. प्रवासियों को कुफरा (Kufra) से करीब 320 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिमी इलाके में एक काले रंग के पिकअप ट्रक (Pickup Truck) आसपास देखे गए थे. 

रेस्क्यू टीम (Rescue Team) का दावा है कि प्रवासियों की मौत प्यास की वजह से हुई है. बचाव दल का कहना है कि 20 शव रेगिस्तान में पाए गए हैं. यह गाड़ी चाड से चल चुकी थी और लीबिया में करीब 120 किलोमीटर अंदर मौजूद था. ट्रक में सवार लोगों के बारे में दावा किया जा रहा है कि सभी भूख और प्यास से मर गए हैं.

Toshakhana Gifts: इमरान खान ने बतौर पीएम किया था गबन, तोहफे में मिली घड़ियां बेचकर कमाए करोड़ों

कैसे मिले प्रवासियों से शव? 

एक ट्रक ड्राइवर वहां से गुजर रहा था तभी उसे शव नजर आए. रेगिस्तान में लोगों के शव बिखरे पड़े थे. कुफरा एंबुलेंस के चीफ इब्राहिम बेलहासन ने रॉयटर्स एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि ड्राइवर खो गया है. हमें लगता है कि इन लोगों की मौत करीब 14 दिन पहले रेगिस्तान में हुई थी. 13 जून को एक मोबाइल फोन पर आखिरी बार कॉल की गई थी.

धमाके से दहला पाकिस्तान का बलूचिस्तान, पुलिसकर्मी समेत 2 की मौत, 8 लोग घायल

रबर की डूबी नाव, 30 लोग हुए लापता

लीबिया के तट पर हुई एक अलग दुर्घटना में एक नाव डूबने से कई लोगों की मौत हो गई. नाव में कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. नाव भूमध्य सागर मार्ग की ओर चली गई थी. जैसे ही हादसा हुआ थोड़ी दूर पर एक रेस्क्यू टीम भी मौजूद थी. लोगों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ लोग लापता हो गए. लापता लोगों में 5 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि इन लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Libya many migrants die of thirst in desert many missing in Mediterranean
Short Title
लीबिया के रेगिस्तान में भूख-प्यास से मर गए 20 मरीज, तटीय इलाके में नाव डूबने कई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लीबिया में मिले प्रवासियों के शव.
Caption

लीबिया में मिले प्रवासियों के शव. 

Date updated
Date published
Home Title

लीबिया के रेगिस्तान में भूख-प्यास से मर गए 20 मरीज, तटीय इलाके में नाव डूबने से कई लोग लापता