इजरायल और लेबनान (Israel-Lebanon Conflict) के बीच संघर्ष ने मिडल ईस्ट में अस्वाभाविक रूप से तनाव को बढ़ा दिया है. इजरायल और हमास के बीच जंग पिछले साल अक्टूबर से जारी है और अब लेबनान के साथ जारी संघर्ष से पूरे इलाके में चरम पर तनाव पहुंच गया है. शनिवार को इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के टॉप कमांडर नसरल्लाह की मौत हो गई है. इसके बाद लेबनान ने इजरायल पर मिसाइल दागी है. मिसाइल यरुशलम के पास एक खाली जगह में गिरी है.
यरुशलम के पास खाली जगह में गिरी मिसाइल
इजरायल की सेना की ओर से लेबनान के मिसाइल दागने की पुष्टि की गई है. आईडीएफ (IDF) के मुताबिक, लेबनान की ओर से लॉन्च की गई मिसाइल यरुशलम के पास एक खाली जगह पर जाकर गिरी है. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, अटैक की वजह से आसपास के कुछ हिस्सों में बिजली संकट की स्थिति बनी थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इजरायल ने हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर नसरल्लाह की मौत को अपने लिए बड़ी जीत बताया है.
यह भी पढ़ें: 'PoK खाली किए बगैर नहीं सुलझेगा...', UNGA में पाकिस्तान पर जमकर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर
नसरल्लाह पिछले 3 दशक से हिज्बुल्लाह का नेतृत्व कर रहे थे और उनकी मौत के बाद लेबनान में भारी तनाव का माहौल बन गया है. टॉप कमांडर की मौत पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की विनाश की योजना के निर्माता का मारा जाना जरूरी था.
ईरान ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी
ईरान ने इजरायल को मिडल ईस्ट में तनाव का जनक बताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है. नसरल्लाह की मौत के साथ ही ईरान के कमांडर किजनरल अब्बास निलफोरुशान की भी मौत हुई है. ईरान अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों की वजह से भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पिछले दिनों ईरान की ओर से पश्चिमी देशों से बातचीत की इच्छा जताई गई थी. हालांकि, अब कमांडर की मौत के बाद तेहरान पर जवाबी कार्रवाई का दबाव बन गया है.
यह भी पढ़ें: नसरुल्लाह की मौत से मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, US ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने का दिया आदेश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नसरल्लाह के मौत से भड़के लेबनान मे Israel पर दागी मिसाइल, मिडल ईस्ट में चरम पर तनाव